ज्ञानपुर। कमिश्नर डॉ. मुधु कुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई।
इसमें युवाओं और महिलाओं का नाम मतदाता सूची में बढ़ाने के लिए कहा गया। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर दो बीएलओ के खिलाफ चार्जशीट और बीईओ ज्ञानपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया।
कमिश्नर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि 28 नवंबर के पहले तक जिले के सभी 1256 बूथों के लिए बूथ लेवल एजेंट नामित कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में बीएलओ से निर्वाचन कार्यों की फोटो मंगाकर लेखपाल और ग्राम प्रधान से अपडेट लेते रहें।
बीएसए को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी शिक्षकों, शिक्षामित्र के कार्यों को चेक करें कि वे किस-किस गांव में जाकर निर्वाचन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने काली मोहाल गोपीगंज में स्थित बूथों का निरीक्षण
कर बीएलओ से जानकारी ली। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ सचिन कुमार, प्रियंका
मोदनवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने एवं बीईओ ज्ञानपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
डीएम विशाल सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले बुवा मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए फार्म छह भरें। जिन युवाओं की उम्र अप्रैल 2025, जुलाई और अक्तूबर 2025 में 18 वर्ष हो उनका भी आवेदन लिया जाए।
एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि जेंडर रेशियो 950 की बजाए 912 है। 18-19 आयु वर्ग की जनसंख्या 78 हजार 165 है जबकि मतदाता सूची में मात्र 7107 है।