ज्ञानपुर। कमिश्नर डॉ. मुधु कुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई।
इसमें युवाओं और महिलाओं का नाम मतदाता सूची में बढ़ाने के लिए कहा गया। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर दो बीएलओ के खिलाफ चार्जशीट और बीईओ ज्ञानपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया।
कमिश्नर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि 28 नवंबर के पहले तक जिले के सभी 1256 बूथों के लिए बूथ लेवल एजेंट नामित कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में बीएलओ से निर्वाचन कार्यों की फोटो मंगाकर लेखपाल और ग्राम प्रधान से अपडेट लेते रहें।
बीएसए को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी शिक्षकों, शिक्षामित्र के कार्यों को चेक करें कि वे किस-किस गांव में जाकर निर्वाचन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने काली मोहाल गोपीगंज में स्थित बूथों का निरीक्षण
कर बीएलओ से जानकारी ली। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ सचिन कुमार, प्रियंका
मोदनवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने एवं बीईओ ज्ञानपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
डीएम विशाल सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले बुवा मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए फार्म छह भरें। जिन युवाओं की उम्र अप्रैल 2025, जुलाई और अक्तूबर 2025 में 18 वर्ष हो उनका भी आवेदन लिया जाए।
एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि जेंडर रेशियो 950 की बजाए 912 है। 18-19 आयु वर्ग की जनसंख्या 78 हजार 165 है जबकि मतदाता सूची में मात्र 7107 है।