लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की
लखनऊ पीठ ने पिछले 15-20 साल से पुलिसकर्मियों के गलत वेतन निर्धारण के मामले आने पर सख्त रुख अपनाया है। कहा, गलत वेतन निर्धारण करने वाले लोगों की अनदेखी नहीं की जा सकती है। उन्हें इसके लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। क्योंकि इससे सरकारी कोष पर भारी कर्ज होने के साथ अनावश्यक रूप से पुलिसकर्मियों को राज्य के खिलाफ मुकदमे करने का दबाव बढ़ता है।
न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल पीठ ने यह अहम टिप्पणी कर अमेठी जिले में पुलिस के उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ लिपिक पद पर तैनात इबरार अहमद के गलत वेतन निर्धारण मामले में उनसे प्रतिमाह हो रही वसूली को अगले आदेश तक रोक लगा दी।

- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
इबरार ने याचिका दाखिल कर इसी वसूली को चुनौती दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से पूछा है कि याची का गलत वेतन निर्धारण करने के जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित है। मामले में अगली
पुलिसकर्मियों के गलत वेतन निर्धारण पर अपनाया सख्त रुख
पुलिस के उर्दू अनुवादक से वसूली के आदेश पर लगाई रोक
सुनवाई 18 दिसंबर को होगी।
याची के अधिवक्ता पंकज पांडेय का कहना था कि याची को वर्ष 2010 से मिले कथित अधिक वेतन की वसूली के लिए प्रतिमाह करीब छह हजार रुपये की कटौती की जा रही थी। याची ने इसे चुनौती दी थी। इस पर सरकारी वकील ने विभाग से यह जानकारी लेने के लिए समय मांगा कि वसूली के लिए क्या कोई आदेश पारित किया गया था या नहीं।
कोर्ट ने समय देकर सरकारी वकील से पूछा है कि पुलिस विभाग को अपने कर्मियों के वेतन के गलत निर्धारण को सही करने में एक से दो दशक से अधिक समय क्यों लग रहा है। कोर्ट ने इसी मामले में इस तथ्य के मद्देनजर टिप्पणी की कि 15-20 साल से लगातार देखने में आ रहा है कि पुलिस कर्मी गलत वेतन निर्धारण के आदेशों को चुनौती दे रहे हैं।