अमरोहा। प्राथमिक विद्यालय तारापुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों की योग्यता को परखा। उन्होंने कक्षा तीन के बच्चों से पहाड़े सुने और कक्षा एक और दो के बच्चों के घटाने के सवाल कराएं। हिंदी बिना त्रुटि के पढ़ने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को प्रशस्तिपत्र देने के निर्देश दिए।

- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
प्राथमिक विद्यालय तारापुर विकासखंड अमरोहा का डीएम निधि गुप्ता वत्स ने निरीक्षण किया। डीएम ने कहा, यहां विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है। गंभीरता के साथ बच्चों का ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने प्रधानाध्यापक गौरव कुमार
को पत्र देने के निर्देश दिए। कहा कि इसी तरह जनपद के सभी विद्यालयों में अध्यापकों को रुचि लेकर बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान देना होगा, तभी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा।
उन्होंने प्रधानाध्यापक से निपुण अभियान के तहत निपुण किए गए बच्चों के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें विद्यालय में 58 बच्चे पंजीकृत मिलें। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण करा कर बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए। इस सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, एसडीएम नौगांवा सादात बृजपाल सिंह, विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।