अमरोहा। प्राथमिक विद्यालय तारापुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों की योग्यता को परखा। उन्होंने कक्षा तीन के बच्चों से पहाड़े सुने और कक्षा एक और दो के बच्चों के घटाने के सवाल कराएं। हिंदी बिना त्रुटि के पढ़ने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को प्रशस्तिपत्र देने के निर्देश दिए।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
प्राथमिक विद्यालय तारापुर विकासखंड अमरोहा का डीएम निधि गुप्ता वत्स ने निरीक्षण किया। डीएम ने कहा, यहां विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है। गंभीरता के साथ बच्चों का ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने प्रधानाध्यापक गौरव कुमार
को पत्र देने के निर्देश दिए। कहा कि इसी तरह जनपद के सभी विद्यालयों में अध्यापकों को रुचि लेकर बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान देना होगा, तभी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा।
उन्होंने प्रधानाध्यापक से निपुण अभियान के तहत निपुण किए गए बच्चों के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें विद्यालय में 58 बच्चे पंजीकृत मिलें। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण करा कर बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए। इस सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, एसडीएम नौगांवा सादात बृजपाल सिंह, विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।