रामगंज (अमेठी) : नैट परीक्षा में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क किया। इस दौरान बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही। रविवार को अवकाश के दिन पोलिंग बूथ वाले सभी स्कूल खुले रहे। सुबह 11 बजे के बाद पदाविहीत अधिकारी बनाए गए हेडमास्टरों ने गांवों में जाकर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया। कंपोजिट विद्यालय भादर प्रथम के संजीव कुमार और शिक्षामित्र शिवकरन गुप्ता ने सरैया, घोरहा और
स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों से घर-घर जाकर मुलाकात की
- एक यूटिलिटी कैलेंडर है जिसमें साल भर की महत्वपूर्ण तारीखें, त्योहार, लॉन्ग वीकेंड, विवाह के शुभ मुहूर्त, बड़ी फिल्में/वेब सीरीज, स्पोर्ट्स इवेंट और प्रमुख परीक्षा तिथियां दी गई हैं। इसका सारांश इस प्रकार है , देखें
- उत्तर प्रदेश के 15 जिले , जहाँ शहरी HRA 4200 ग्रेड पे पर 4040 मिलता है
- पीजीटी पद की उम्र सीमा घटाने पर शिक्षकों में रोष
- हाड़ कंपाऊ नया साल, घने कोहरे की भी चेतावनी
- माध्यमिक शिक्षकों को अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए मिलेगा प्रशिक्षण
समय से विद्यालय में उपस्थित करने का किया अनुरोध
केशवपुर में स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों से घर-घर जाकर मुलाकात की और सोमवार को सुबह बच्चों को समय से विद्यालय में उपस्थित करने का अनुरोध किया। आज सभी स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की नैट परीक्षा है। परीक्षा प्रश्न पत्र ब्लाक संसाधन केंद्र के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचा दिया गया है।