रामगंज (अमेठी) : नैट परीक्षा में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क किया। इस दौरान बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही। रविवार को अवकाश के दिन पोलिंग बूथ वाले सभी स्कूल खुले रहे। सुबह 11 बजे के बाद पदाविहीत अधिकारी बनाए गए हेडमास्टरों ने गांवों में जाकर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया। कंपोजिट विद्यालय भादर प्रथम के संजीव कुमार और शिक्षामित्र शिवकरन गुप्ता ने सरैया, घोरहा और
स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों से घर-घर जाकर मुलाकात की
- कहीं शिक्षक विहीन तो किसी विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार
- Job Alert: देखें किन विभागों में कितने पदों पर निकली नौकरियां
- Primary ka master: प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक का रैंप पर पैर रख कर सोते हुए फोटो वायरल
- सरकारी विभागों में प्रमुख पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री मुद्दे की पड़ताल करेगी संसदीय समिति
- तकनीकी वीडियो📲 परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
समय से विद्यालय में उपस्थित करने का किया अनुरोध
केशवपुर में स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों से घर-घर जाकर मुलाकात की और सोमवार को सुबह बच्चों को समय से विद्यालय में उपस्थित करने का अनुरोध किया। आज सभी स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की नैट परीक्षा है। परीक्षा प्रश्न पत्र ब्लाक संसाधन केंद्र के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचा दिया गया है।