शाहबाद में एक परिषदीय स्कूल के शिक्षक पद की गरिमा भूल गए। बच्चों के सामने ही प्रधानाध्यापक और शिक्षिका आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई की। शोर-शराबे पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद देर शाम में दोनों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने डाक्टरी मुआयना कराकर दोनों ओर से मुकदमे की तैयारी शुरू कर दी।
- सीयूईटी पीजी : 13 मार्च से होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा
- 200 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की होगी भर्ती
- यातायात पुलिस में बने महिला विंग, 10 हजार पद करें सृजित
- बायोमीट्रिक से दूरी बना रहे स्कूल
- प्रधानाध्यापिक के निधन पर शोक, दी श्रद्धांजलि
मामला शाहबाद ब्लॉक के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है। बुलंदशहर जिले के निवासी एक व्यक्ति इस स्कूल में हेड के पद पर तैनात हैं। जबकि पड़ोसी गांव की महिला स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं। हेडमास्टर का आरोप है कि लंच टाइम में महिला शिक्षिका रोजाना रसोइया के घर जाकर सो जाती हैं। शनिवार को अभिभावक स्कूल में आए और बच्चों से शिक्षिका के बारे में पूछा तो उन्होंने सच बता दिया।
इस बात से शिक्षिका नाराज हो गई और स्कूल आकर लंच बॉक्स प्रधानाध्यापक के सिर में मार दिया। शर्ट भी फाड़ दी। पति को भी बुला लिया और दोनों ने मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयाेग किया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। वहीं, शिक्षिका का आरोप है कि लंच टाइम में वह ऑफिस में गई तो प्रधानाध्यापक ने उसका हाथ पकड़ लिया, उसकी साड़ी खींचकर अश्लील हकरतें कीं और खुद ही शोर मचा दिया कि महिला उसके साथ मारपीट कर रही है। इस पर एक अन्य व्यक्ति ने आकर महिला के साथ मारपीट की। इसमें महिला के हाथ की चूड़ियां टूट गईं और गुम चोटें भी आईं।
ढकिया चौकी क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और महिला शिक्षक के बीच मारपीट हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। दोनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।