जिले में संचालित हैं 1266 परिषदीय विद्यालय, एक करोड़ की राशि जारी
अमरोहा। जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न कार्य कराए जाने के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए कंपोजिट ग्रांट में 25 फीसदी धनराशि करीब एक करोड़ रुपये जारी कर दिए गए है। यह सीधी स्कूलों के खातों में भेजी जाएगी। इस ग्रांट से स्कूलों में स्वच्छता, रंगाई-पुताई और मरम्मत आदि के काम होंगे।
जिले में 1266 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें करीब एक लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यालयों में समय-समय पर निर्माण व मरम्मत कार्य होते हैं। ३ सके लिए स्कूलों के लिए शासन ने कंपोजिट ग्रांट जारी कर दी है। जिस स्कूल में 100 छात्र-छात्राएं हैं, उसे 25,000 रुपये कंपोजिट ग्रांट के तहत दिए जाते हैं। जबकि, 200 छात्र-छात्राएं पंजीकृत वाले विद्यालय को 50,000 की धनराशि दी जाती है।
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- शिक्षक सेवा सुरक्षा : धारा 21 की बहाली दिशा में एक कदम और
- एक और निलम्बन बता रहा है कि शिक्षकों में भय पैदा करने की कोशिश में सरकार की खामोशी भी शामिल है ।सरकार धारा 21 की बहाली के आश्वाशन से आगे बढ़कर कार्यवाही करें
- AGANWADI STATIONERY: स्टेशनरी आइटम्स कॉलोकेटेड आंगनवाड़ी सेंटर
- शीर्ष नौकरशाही में बदलाव, विनीत जोशी बने उच्च शिक्षा सचिव
इसी तरह छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने पर इस मानक के अनुसार कंपोजिट ग्रांट की धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी जाती है। हाल ही में शासन की ओर से जिले के लिए यह धनराशि आवंटित कर दी गई है।
शिक्षण सामग्री की भी होती है खरीदारी
कंपोजिट ग्रांट की राशि से शिक्षक स्कूल में चाॅक डस्टर, डिक्शनरी से लेकर हाथ धोने के लिए साबून, टॉयलेट क्लीनर सहित स्कूलों की जरूरत का सामान खरीदते हैं। साथ ही इस धनराशि से स्कूलों में रंगाई-पुताई भी कराई जाती है। इसके अलावा फर्स्ट एंड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, विद्युत उपकरण आदि में खरीदे जाएंगे।
– जिले के विद्यालयों के लिए कंपोजिट ग्रांट की करीब एक करोड़ की धनराशि जारी हुई है। जिससे सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने स्कूल में कार्य कराएंगे इस धनराशि से होने वाले कामों की भी जांच कराई जाएगी। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी होगी। डॉ. मोनिका, बीएसए।