*वेतन आयोग का इतिहास:-*
*वेतन आयोग-गठन वर्ष-लागू वर्ष*
पहला वेतन आयोग-1946 -1947
दूसरा वेतन आयोग-1957-1960(3 वर्ष विलम्ब)
तीसरा वेतन आयोग-1970-1973(6 वर्ष विलम्ब)
चौथा वेतन आयोग-1983-1987(10 वर्ष विलम्ब)

- 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय
- हर महीने मिड-डे-मील के नमूनों की होगी जांच
- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
पांचवां वेतन आयोग-1994-1997(10 वर्ष विलम्ब)
छठा वेतन आयोग-2006-2008(11 वर्ष विलम्ब)
सातवां वेतन आयोग-2014-2016(9 वर्ष विलम्ब)
आठवां वेतन आयोग-?
➡️ *यदि समय से वेतन आयोग लगते तो 8वां वेतन आयोग 2017 में लग जाता और अब 9वें वेतन आयोग के गठन का समय(2025-2027) आ जाता जोकि वर्तमान में 9 वर्ष विलम्ब चल रहा है।*
नोट:-इस विलम्ब की वजह से सभी कर्मचारियों/पेंशनर को एक वेतन आयोग का नुकसान हो रहा है जोकि उनके वेतन का औसतन 30% मासिक होता है।
*🚀यदि आज वेतन 30,000 मिलता है तो 39,000 मिल रहा होता*
*🚀60,000 मिल रहा है तो 78,000 मिल रहा होता ।*
*🚀1,00,000 है तो 1,30,000 मिल रहा होता।*