मेरठ , मवाना। मवाना खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में शिक्षा ग्रहण करने वाले मासूमों से मजदूरों जैसा कार्य कराने के मामले में शिकायतकर्ता ने थाने में तहरीर दी है। इसमें प्रधानाध्यापिका पर पति व भाई आदि के साथ घर आकर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बीएसए ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

- माननीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र के नाम संबोधन, देखें प्रेस नोट
- बेसिक टीचर्स का गड़बड़ी के आरोपों में फंसा चयन वेतनमान
- माध्यमिक स्कूलों में 5000 कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे
- यूपी की खूबसूरती का बखान 12 भाषाओं में
- प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त
मवाना खुर्द गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में बीते दिनों शिक्षा ग्रहण करने आए मासूमों से मजदूरों जैसा कार्य लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को होने पर प्रधानाध्यापिका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। एबीएसए त्रिवेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी है।
बृहस्पतिवार को मवाना खुर्द निवासी आकाश त्यागी ने तहरीर में बताया कि प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 की प्रधानाचार्या स्कूल में पढ़ रहे 5-6 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं से ईंट मसाला ढुलवा रही थीं। जो कि बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसकी शिकायत उसने सीएम पोर्टल सहित अधिकारियों से की थी।
आरोप है कि प्रधानाचार्या बृहस्पतिवार को अपने पति, भाई व दो अज्ञात के साथ उनके घर पहुंची। उक्त आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी के पास गया तो जान से मरवा देंगे।
वहीं, बृहस्पतिवार को उक्त स्कूल में एक शिक्षिका बेहोश होकर गिर गई। शिक्षिका के बेहोश होने की बाबत सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि बहस होने के कारण शिक्षिका का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। इस कारण बेहोश हो गई थी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने शिकायतकर्ता को धमकी देने के मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।