प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के लिए 28 नवंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी।

- इस हफ्ते सताएगी गर्मी, चार दिन हीटवेव का अलर्ट
- स्कूल में बच्चों के सामने जाम छलकाने पर दो शिक्षक सस्पेंड
- फोनपे के जरिए यूपीआई लेन-देन में हुई परेशानी
- बच्चों के प्रवेश की सूचना पोर्टल पर दें
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के हिंदी के प्रश्नों पर की आपत्ति
वहीं 23 और 24 नवंबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वोटरों का नाम निर्वाचक
नामावली में शामिल किया जाएगा। उन्होंने इन तिथियों पर वोटर अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। फार्म संख्या छह भरकर अपना निर्वाचक नामावली में शामिल करा सकते हैं।
मतदाता सूची में त्रुटियों को भी चिह्नित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2025 को होगा।