प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के लिए 28 नवंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
वहीं 23 और 24 नवंबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वोटरों का नाम निर्वाचक
नामावली में शामिल किया जाएगा। उन्होंने इन तिथियों पर वोटर अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। फार्म संख्या छह भरकर अपना निर्वाचक नामावली में शामिल करा सकते हैं।
मतदाता सूची में त्रुटियों को भी चिह्नित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2025 को होगा।