प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के लिए 28 नवंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
वहीं 23 और 24 नवंबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वोटरों का नाम निर्वाचक
नामावली में शामिल किया जाएगा। उन्होंने इन तिथियों पर वोटर अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। फार्म संख्या छह भरकर अपना निर्वाचक नामावली में शामिल करा सकते हैं।
मतदाता सूची में त्रुटियों को भी चिह्नित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2025 को होगा।