प्रयागराज। करेली के मैक टाउन निवासिनी महिला शिक्षिका ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

- फर्जी कागजों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
- डीएलएड के बराबर नहीं डीएड, हाईकोर्ट ने रद्द की सहायक शिक्षक की नियुक्ति
- प्रदेश में आज से चढ़ेगा पारा, बढ़ेगी गर्मी, इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार
- अपनी कुंडली खोलने को तैयार नहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय
- विद्यालय प्रबंधक की सशर्त जमानत मंजूर
शिक्षिका दुर्रे शहवार ने तहरीर देते हुए बताया कि 21 दिसंबर 1997 को मोहम्मद असलम अजहर से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से पति लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना करता रहा।
इससे तंग आकर दुर्रे शहवार पिछले आठ साल से अलग किराये का मकान लेकर रहती है। इसके बावजूद पति आए दिन उसके कमरे में आकर मारपीट व गाली-गलौज करता रहता है। आरोप है कि महिला शिक्षिका के 80 वर्षीया बुजुर्ग मां को भी लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।