प्रयागराज। करेली के मैक टाउन निवासिनी महिला शिक्षिका ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
- आठवें वेतन आयोग पर बड़ी खबर, क्या 48 लाख कर्मियों, 65 लाख पेंशनरों को करना होगा और इंतजार?
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में पुनर्गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति (एस०एम०सी०) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम एवं फोन नंबर प्रेरणा पोर्टल के एस०एम०सी० माड्यूल पर अंकित कराने के सम्बन्ध में।
- वित्तीय वर्ष 2024-25 के आयकर की कटौती किये जानें के सम्बन्ध में।
- पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत वितरित ‘सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन’ संबंधी विद्यालय स्तरीय उपभोग प्रमाण-पत्र
- Primary ka master: प्रधान शिक्षिका की पिटाई से छात्र का हाथ टूटने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
शिक्षिका दुर्रे शहवार ने तहरीर देते हुए बताया कि 21 दिसंबर 1997 को मोहम्मद असलम अजहर से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से पति लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना करता रहा।
इससे तंग आकर दुर्रे शहवार पिछले आठ साल से अलग किराये का मकान लेकर रहती है। इसके बावजूद पति आए दिन उसके कमरे में आकर मारपीट व गाली-गलौज करता रहता है। आरोप है कि महिला शिक्षिका के 80 वर्षीया बुजुर्ग मां को भी लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।