अमेठी खराब प्रदर्शन वाले 65 विद्यालयों को लगाई फटकार :

- अंकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षामित्र मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की दोहरी जिंदगी पर बीएसए सख्त:स्कूल टाइम में प्लॉटिंग और राजनीति में व्यस्त टीचर्स की होगी क्रॉस जांच
- माह अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- बालवाटिका अभियान “सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ” संचालित किये जाने के संबंध में।
निपुण मूल्यांकन अभ्यास परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले 65 विद्यालयों को सीडीओ ने फटकार लगाई है। उन्होंने खराब प्रदर्शन वाले प्रत्येक विकास खंड के निचले स्तर के पांच विद्यालयों की बैठक विकास भवन के सभागार में बुलाई। इस दौरान खराब प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीडीओ सूरज पटेल ने बैठक में गत वर्ष के परिणाम व मॉक नैट के परिणाम का तुलनात्मक विश्लेषण किया। उपस्थित समस्त प्रधानाध्यापकों से मॉक टेस्ट में कम परिणाम आने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बीएसए संजय तिवारी, बीईओ अर्जुन सिंह, डीसी प्रशिक्षण अभिनव पांडेय आदि मौजूद रहे।