20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर पब्लिक हॉलिडे है. दरअसल, 20 नवंबर को प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 20 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे रहेगा. कानपुर में सीसामऊ सीट के उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने हॉलिडे का आदेश जारी कर दिया है. इस दिन कानपुर में ऑफिस और फैक्ट्री सबकुछ बंद रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने यह आदेश जारी किया है.
यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव
दरअसल, पहले 13 नवंबर को यूपी में उपचुनाव होने वाले थे, राज्य निर्वाचन आयोग ने इस तारीख को बदलकर 20 नवंबर कर दिया. 20 नवंबर को अब यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे. जिसको लेकर प्रशासन तैयारियां कर रहा है. ऐसे में वोटिंग के दिन कानपुर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है. इसके अलावा फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी में भी इस दिन पब्लिक हॉलिडे रहेगा. इस दिन कोषागार और उपकोषागार समेत सभी दफ्तर बंद रहेंगे. यह हॉलिडे सवैतनिक होगा यानी इसका पैसा नहीं कटेगा.
- स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती दिनांक 14-04-2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी (दिनांक 14-04-2025 से 28-04-2025 तक) को सम्पूर्ण प्रदेश में उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने की कार्य योजना के सम्बन्ध में।
- रोजगार अलर्ट: विभिन्न सरकारी विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य विवरण
- वायरल: प्राचार्य ने महिला प्रोफेसर को कॉलेज के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा ‘आई लव यू’ मैसेज
- 7 से 11 अप्रैल तक होगी स्पोर्ट्स के छात्रों की बोर्ड परीक्षा, डेटशीट जारी
- अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि का अनुमान

