20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर पब्लिक हॉलिडे है. दरअसल, 20 नवंबर को प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 20 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे रहेगा. कानपुर में सीसामऊ सीट के उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने हॉलिडे का आदेश जारी कर दिया है. इस दिन कानपुर में ऑफिस और फैक्ट्री सबकुछ बंद रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने यह आदेश जारी किया है.
यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव
दरअसल, पहले 13 नवंबर को यूपी में उपचुनाव होने वाले थे, राज्य निर्वाचन आयोग ने इस तारीख को बदलकर 20 नवंबर कर दिया. 20 नवंबर को अब यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे. जिसको लेकर प्रशासन तैयारियां कर रहा है. ऐसे में वोटिंग के दिन कानपुर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है. इसके अलावा फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी में भी इस दिन पब्लिक हॉलिडे रहेगा. इस दिन कोषागार और उपकोषागार समेत सभी दफ्तर बंद रहेंगे. यह हॉलिडे सवैतनिक होगा यानी इसका पैसा नहीं कटेगा.
- बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन कार्यरत् शिक्षक/ शिक्षिका / कर्मचारी के निलम्बन, जांच प्रक्रिया एवं निलम्बन से बहाली के सम्बन्ध में
- विद्यालय में बच्चों को लाने एवं ले जाने हेतु वाहन उपयोग के सम्बन्ध में।
- नए साल में परिषदीय स्कूलों में होगी शतरंज प्रतियोगिता
- मौसमअपडेट : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच 44 जिलों में बारिश का अलर्ट, नए साल पर गिरेगा पारा, जानिए मौसम का अलर्ट
- पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ी गई फर्जी अभ्यर्थी , अभिलेखों की जांच,शारीरिक परीक्षण के दौरान खुलासा