संत कबीर नगर लक्ष्मीगंज। प्राथमिक विद्यालय खोटही निर्भया में सोमवार को एआरपी अजय कुमार विश्वकर्मा ने कक्षाओं का सपोर्टिव पर्यवेक्षण किया। उन्होंने बच्चों को निपुण बनाने के लिए व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि अनुशासित रहने व नियमित स्कूल आने व गृहकार्य पूरा करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसके बाद कक्षाओं के अवलोकन के साथ ही परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम पांडे को बाल वाटिका के बच्चों को निपुण बनाने के लिए खेल-खेल में शिक्षा के बारे में बताया। संवाद