शाहजहांपुर। खाते में ड्रेस के रुपये आने के बावजूद पूरी यूनिफार्म में न आने वाले परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों को कोटे की दुकानों से निशुल्क मिलने वाला राशन नहीं मिलेगा। इसको लेकर सीडीओ ने निर्देश जारी किए हैं।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
जिले में करीब 2800 स्कूलों में साढ़े तीन लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। शासन ने उनकी ड्रेस के लिए 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में भेज दिए हैं। इसके बाद भी अभिभावकों ने बच्चों के लिए सर्दी में स्वेटर, मोजा और जूता नहीं खरीदे हैं। सर्दी में बच्चे ठिठुर रहे हैं।
सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने पहले भी कई स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों और प्रधानाचार्याें को निर्देश दिए थे कि इस संबंध में बच्चों के अभिभावकों से बात करें। इसके बाद भी बच्चे बिना ड्रेस के ही स्कूल में आ रहे हैं।
सीडीओ ने निर्देश दिए कि अगर एक सप्ताह के बाद कोई भी बच्चा पूरी ड्रेस में नहीं आए तो उनके अभिभावकों की सूची बनाकर संबंधित कोटेदार को दे दी जाए। इन परिवारों को निशुल्क राशन का लाभ देने से रोका जाएगा।