फिरोजाबाद। फिरोजाबाद ब्लाक के नगला मुल्ला परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षामित्र शुक्रवार को 25 मिनट तक साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया।
ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। लेकिन पढ़ा रहे अन्य शिक्षकों की सूझबूझ से शिक्षामित्र आखिर किसी तरह बच निकले। शिक्षामित्र ने तत्काल मोबाइल बंद कर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।
- बेसिक शिक्षकों के प्रति बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण के विचार जरूर सुनें।
- डुप्लीकेसी होगी खत्म, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे वेरिफिकेशन
- बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर मांगी पुरानी पेंशन
- 40,500 शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी, 20 मई के बाद शिक्षामित्रों का होगा समायोजन
- Primary ka master: घर पर पुलिस तैनात हुई तो नाटकीय ढंग से लौटा शिक्षक

फिरोजाबाद ब्लॉक के नगला मुल्ला स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र के रूप में मोहम्मद साजिद तैनात हैं। श्रशुक्रवार सुबह 10 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। पाकिस्तान के कोड प्लस 92 के नंबर से दिखाई दे रहे वीडियो कॉल पर कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। शिक्षामित्र से कहा कि उनके नंबर से डुप्लीकेट सिम निकाली गई है। इस सिम से गैर कानूनी गतिविधियां भी हुई हैं। जिस दुकान से यह सिम ली गई है।
उसका पता भी बताया। इस पर शिक्षामित्र ने कहा कि वह तो कभी मुंबई नहीं गए। परिवार के लोग भी नहीं गए। इस पर दूसरी तरफ से कथित पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके लिए उन्हें बयान देने के लिए मुंबई आना होगा। वीडियो कॉल में सामने वाला पुलिस अधिकारी की वर्दी में था। दफ्तर भी पुलिस अधिकारी के ही जैसा दिखाई दे रहा था। तभी स्कूल में तैनात एक अन्य शिक्षक अनूप कुमार गुप्ता ने भी उस फोन पर कथित पुलिस अधिकारी से बात की।
जब कॉल करने वाले को पता चला कि वह स्कूल में हैं, तो कथित पुलिस अधिकारी ने एकांत में जाकर बयान दर्ज कराने को कहा। फोन न काटने की चेतावनी दी। शिक्षामित्र ने कहा कि वह शाम तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद कॉल करेगा। यह कहते हुए शिक्षामित्र ने सबसे पहले फोन बंद कर दिया