फिरोजाबाद। फिरोजाबाद ब्लाक के नगला मुल्ला परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षामित्र शुक्रवार को 25 मिनट तक साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया।
ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। लेकिन पढ़ा रहे अन्य शिक्षकों की सूझबूझ से शिक्षामित्र आखिर किसी तरह बच निकले। शिक्षामित्र ने तत्काल मोबाइल बंद कर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।
- उत्तर प्रदेश: संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित!
- Primary ka master: 116 एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू
- भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मामले में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, राज्य मनमानी नहीं कर सकते : शीर्ष कोर्ट
- Primary ka master: इस जिले में भी विद्यालय 14 तक बंद
- आठवां वेतन आयोग: केंद्रीय बलों की मांगें और अपनी रिपोर्ट में दिए 12 महत्वपूर्ण सुझाव
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/1001331975-1024x819.jpg)
फिरोजाबाद ब्लॉक के नगला मुल्ला स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र के रूप में मोहम्मद साजिद तैनात हैं। श्रशुक्रवार सुबह 10 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। पाकिस्तान के कोड प्लस 92 के नंबर से दिखाई दे रहे वीडियो कॉल पर कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। शिक्षामित्र से कहा कि उनके नंबर से डुप्लीकेट सिम निकाली गई है। इस सिम से गैर कानूनी गतिविधियां भी हुई हैं। जिस दुकान से यह सिम ली गई है।
उसका पता भी बताया। इस पर शिक्षामित्र ने कहा कि वह तो कभी मुंबई नहीं गए। परिवार के लोग भी नहीं गए। इस पर दूसरी तरफ से कथित पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके लिए उन्हें बयान देने के लिए मुंबई आना होगा। वीडियो कॉल में सामने वाला पुलिस अधिकारी की वर्दी में था। दफ्तर भी पुलिस अधिकारी के ही जैसा दिखाई दे रहा था। तभी स्कूल में तैनात एक अन्य शिक्षक अनूप कुमार गुप्ता ने भी उस फोन पर कथित पुलिस अधिकारी से बात की।
जब कॉल करने वाले को पता चला कि वह स्कूल में हैं, तो कथित पुलिस अधिकारी ने एकांत में जाकर बयान दर्ज कराने को कहा। फोन न काटने की चेतावनी दी। शिक्षामित्र ने कहा कि वह शाम तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद कॉल करेगा। यह कहते हुए शिक्षामित्र ने सबसे पहले फोन बंद कर दिया