बरेली। शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने और आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण के लिए छह नवंबर को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सत्र) का आयोजन किया जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा की ओर से होने वाली गोष्ठी में प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षक संकुल, एआरपी व एसआरजी प्रतिभाग करेंगे।
- परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
- UP : यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन पीसीएस अफसर इधर से उधर; देखें पूरी लिस्ट
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- जल्द तय हो सकता है आरओ परीक्षा का प्रारूप
सेशन में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित प्रमुख लक्ष्यों पर प्रस्तुतीकरण, नेशनल अचीवमेंट सर्वे व निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) के संबंंध में तकनीकी सत्र आयोजित किया जाएगा। साथ ही निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य और शैक्षिक सत्र 2024-25 की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।