इंदरपुर। नगर पंचायत नगरा में नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित जिस जमीन पर दो पक्षों की ओर से अपना दावा प्रस्तुत किया जा रहा था, उस जमीन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जूनियर हाईस्कूल की जमीन बताते हुए अपना बोर्ड लगवा दिया है।

- गुरुजी की मंशा पर फिरा पानी, शराब दुकान का आवंटन निरस्त
- नशे में युवक ने जिटौला के स्कूल में मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Teacher diary: दिनांक 18 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
उक्त भूखंड को अपना होने का दावा सुभावती देवी उमा विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र यादव ने किया है। इसी भूमि को परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक दयाशंकर अपनी जमीन बता रहे थे। योगेंद्र यादव की ओर से उक्त भूमि में मिट्टी भरवाई जा रही थी। जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक ने जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत अधिकारियों से की थी। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने उपजिलाधिकारी रसड़ा को पत्र देकर अतिक्रमण रोकने का अनुरोध किया था।
मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा ने विद्यालय की भूमि की पैमाइश करने के बाद चिह्नित कर बोर्ड लगाने का निर्देश लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को दिया। सोमवार को उक्त जमीन पर शिक्षा विभाग ने अपना बोर्ड लगवा दिया। इस मौके पर तहसीलदार राजेश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, राजस्व निरीक्षक गिरिजाशंकर सिंह, लेखपाल राहुल वर्मा मौजूद रहे।
इधर, सुभावती देवी उमा विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र यादव ने प्रशासन पर जबरिया बोर्ड लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त जमीन सुभावती देवी उमा विद्यालय के नाम दान में मिली है। जूनियर हाईस्कूल की जमीन कहीं और है। उन्होंने लेखपाल पर अधिकारियों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। कहा है कि इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से मिला जाएगा। जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।