कंपिल। दीपावली पर पांच दिन अवकाश रहने के बाद छठे दिन सोमवार को भी ब्लॉक कायमगंज क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सिरसा मजरा शादनगर नहीं खुला। काफी देर इंतजार करने के बाद छात्र-छात्राएं घर लौट गए।
उच्चाधिकारियों को जानकारी हुई तो प्रधानाध्यापक ने दोपहर बाद विद्यालय का ताला किसी से खुलवा दिया, लेकिन खुद विद्यालय जाना मुनासिब नहीं समझा।
- Teacher diary: दिनांक 24 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- अपार आईडी न बनाने पर निरस्त होगा यू डायस कोड
- Primary ka master: स्कूली बच्चे एलईडी टार्च व सोलर कूकर बनाना सीखेंगे, प्रदेश के 1772 परिषदीय विद्यालयों में बनाई जाएगी लैब
- Primary ka master: आवेदन नहीं कर सकेंगे एआरपी, 15 मार्च तक पूरी होगी नए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की चयन प्रक्रिया
- सीधी भर्तियों के कटऑफ जारी
प्राथमिक विद्यालय सिरसा मजरा शादनगर में सुबह बच्चे आए तो स्कूल के गेट पर ताला लगा था। कुछ देर रुकने के बाद छात्र-छात्राएं घर लौट गए। दोपहर करीब 12:20 तक विद्यालय के ताले नहीं खोले गए थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
इस पर प्रधानाध्यापक ने किसी से कहकर स्कूल खुलवा दिया। दोपहर बाद विद्यालय का गेट खुला था, लेकिन स्कूल में न तो बच्चे थे और न ही शिक्षक। जानकारी करने पर पता चला कि विद्यालय में 126 बच्चे पंजीकृत हैं।
स्कूल में विनय सागर प्रधानाध्यापक, समर राणा, यशवीर सिंह सहायक अध्यापक व मंजू यादव शिक्षामित्र हैं। दोनों सहायक अध्यापक अवकाश पर होना बताए गए।
प्रधानाध्यापक विनय सागर से संपर्क किया गया तो उनकी पत्नी ने फोन उठाया और कुछ देर बाद बात कराने की बात कही। दोबारा संपर्क किया तो फोन नहीं उठा।
खंड शिक्षाधिकारी कायमगंज ओपी पाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सिरसा मजरा शादनगर के बंद होने की जानकारी मिली थी। प्रधानाध्यापक विनय सागर को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया।
प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। अगर विद्यालय बंद रखा गया तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।ा