लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश में 50 से कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की कवायद को गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा प्रदेश सरकार का यह कदम एक सोची-समझी साजिश है।
- बाढ़ में बहे गांव और बंद चीनी मिल के छह स्कूलों का विलय
- Primary ka master: NOC की शर्त अब भी शिक्षकों के तबादले की बड़ी बाधा
- NAT मॉक टेस्ट के दौरान अफसर करेंगे निरीक्षण, बच्चों को घर जैसा माहौल देने की कवायद
- तीन दिन में जाएगा फोन, छह दिन में घर पहुंचेंगे हेडमास्टर
- स्कूल जाते वक़्त गोली मारकर उपप्रधानाचार्य की हत्या, कैमरे में कैद हुई वारदात, पुलिस कर रही जांच
बाराबंकी में बीएसए ने छह स्कूलों के मर्जर का आदेश दिया है। इससे स्पष्ट है कि विभाग इस मामले में झूठ बोल रहा है। वे मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरटीई
एक्ट में हर बच्चे को शिक्षा के लिए एक किमी. के दायरे में प्राथमिक और तीन किमी. के अंदर उच्च प्राथमिक स्कूल होने की बात है। पर, बेसिक शिक्षा विभाग इसका उल्लंघन कर रहा है। कहा, आप इसका पुरजोर विरोध करेगी। नौ नवंबर को पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध- प्रदर्शन करेगी। कहा, यूपी ही नहीं, मध्य प्रदेश, असम, उत्तराखंड और अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी ऐसी साजिश हो रही है।