प्रयागराज, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के केंद्रों का निर्धारण अब सात दिसंबर तक होगा। बोर्ड ने केंद्र निर्धारण की समयसीमा में बदलाव कर दिया है। पहले 28 नवंबर तक केंद्रों का निर्धारण होना था। जिलाधिकारी के स्तर से गठित तहसील स्तरीय समिति की ओर से प्रमाणित/अपडेट कराई गई स्कूलों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक करते हुए जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अवलोकन तथा परीक्षण के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि दो नवंबर से बढ़ाकर 11 नवंबर कर दी गई है।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
जिला विद्यालय निरीक्षक ऑनलाइन चयनित केंद्रों की सूची पर छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से आपत्तियां लेकर बोर्ड के पोर्टल upmsp.edu.in पर 14 नवंबर तक उपलब्ध कराएंगे। पहले इसकी अंतिम तिथि छह नवंबर थी। सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियों के निराकरण के बाद जनपदीय समिति से प्राप्त सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करते हुए यदि पुन: कोई आपत्ति है तो सीधे पोर्टल पर दो दिसंबर तक ली जाएगी। पहले इसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर थी। इन आपत्तियों का निराकरण करते हुए अंतिम सूची बोर्ड की वेबसाइट पर सात दिसंबर तक जारी होगी। गौरतलब है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।