हरियाणा, बच्चों के लिए यह खुशी की खबर है क्योंकि अब हर महीने दूसरे शनिवार को सभी विद्यालयों का रहेगा अवकाश राज्य सरकार का यह आदेश सरकारी और प्राइवेट सभी विद्यालयों के लिए जारी किया गया है और इस अवकाश से बच्चों में खुशी का माहौल है सरकार द्वारा इस आदेश को 9 नवंबर 2024 से ही लागू किया जाता है और अब स्कूल टाइम में भी बदलाव किए जा रहे हैं स्कूल समय परिवर्तन को लेकर अभी आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन समय परिवर्तन की बात की जा रही है।
- सभी शिक्षको के 14 आकस्मिक अवकाश(C.L.) मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट कर दिए गए हैं ll
- एक यूटिलिटी कैलेंडर है जिसमें साल भर की महत्वपूर्ण तारीखें, त्योहार, लॉन्ग वीकेंड, विवाह के शुभ मुहूर्त, बड़ी फिल्में/वेब सीरीज, स्पोर्ट्स इवेंट और प्रमुख परीक्षा तिथियां दी गई हैं। इसका सारांश इस प्रकार है , देखें
- उत्तर प्रदेश के 15 जिले , जहाँ शहरी HRA 4200 ग्रेड पे पर 4040 मिलता है
- पीजीटी पद की उम्र सीमा घटाने पर शिक्षकों में रोष
- हाड़ कंपाऊ नया साल, घने कोहरे की भी चेतावनी
यह खबर सभी विद्यालयों के लिए है प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी स्कूल यह आदेश सभी के लिए जारी किया गया है इस आदेश से बच्चों की हुई मौज अब बच्चे दूसरे शनिवार को नहीं जाना होगा विद्यालय उनके लिए खुशी का माहौल है क्योंकि अब से हर महीने सेकंड सैटरडे स्कूल बंद रहेंगे राज्य सरकार के इस फैसले से बच्चों के लिए खुशखबरी है
नायब सिंह सैनिक की सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है इसके मुताबिक हरियाणा के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में दूसरे शनिवार को रहेगा अवकाश। और सरकार ने इस छुट्टी के आदेश को 9 नवंबर 2024 से ही लागू करने का आदेश जारी किया है इसे आज से ही लागू करें और यह खबर हरियाणा राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों के लिए है।
यदि आपने छुट्टी टाइम यानी सेकंड सेटरडे में खोल विद्यालय तो होगी सजा!
सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यदि आपने स्कूल खोला तो भुगतनी होगी सजा शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि छुट्टी के लिए ऐसे आदेश पहले भी जारी किए गए हैं लेकिन विद्यालय प्रबंधक इसका सही से पालन नहीं करते हैं और छुट्टी समय में भी बच्चों को विद्यालय बुलाते हैं और ज्यादातर यह देखने को मिला है कि गजेटेड या अन्य छुट्टियों के दौरान स्कूलों में पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए छात्रों को विद्यालय बुलाया जाता है और जो कि सरासर गलत है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आदेश को आज से ही जारी कर कड़ाई से लागू हो
इसी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को यह आदेश जारी किए गए हैं के छुट्टी के दौरान किसी भी बहाने से विद्यालयों को ना खोला जाए और छात्रों को स्कूल में ना बुलाए यदि स्कूल में ऐसा करते हुए कोई विद्यालय पकड़ा जाता है तो शिक्षा विभाग की ओर से उस पर कार्रवाई की जाएगी। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। और आदेश में यह भी कहा गया है यदि निदेशालय से अगर कोई भी स्कूल आदेश की अवहेलना करता है तो मामला विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा और मामले में कोई भी कार्यवाही हुई तो इसके जिम्मेदार स्वयम स्कूल के मुखिया और मैनेजमेंट खुद इसके जिम्मेदार होंगे इसके लिए सरकार कोई भी विकल्प नहीं देगी क्योंकि सरकार ने आदेश में पहले ही है जारी कर दिया गया है।