प्रतापगढ़, । जिले के 2372 केंद्र पर सोमवार और मंगलवार को कराए जाने वाले निपुण असिस्मेंट टेस्ट में कुल 2.10 छात्र-छात्रा ओएमआर सीट भरेंगे। छात्र-छात्राओं को पखवारेभर से बेसिक
शिक्षा विभाग ओएमआर सीट भरने का प्रशिक्षण दे रहा है। निपुण परीक्षा पारदर्शी तरीके से कराने के लिए बेसिक शिक्षा

- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
- छात्रों व शिक्षकों में मारपीट, दो शिक्षक व तीन छात्र निलंबित
- पी.टी.एम. बैठक अप्रैल – 2025
- चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान
- Primary ka master: बिजली खंभे से कार टकराई, दो शिक्षिकाओं समेत 4 जख्मी
विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। निपुण असिस्मेंट टेस्ट के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूल के बच्चों के पठन पाठन की हकीकत जानना चाहता है। ऐसे में इसकी तैयारियां माहभर से चल रही हैं। ओएमआर भरने के लिए पखवारे भर से परिषदीय स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी शिक्षक,
शिक्षिकाओं को दे दी गई थी। यही नहीं इसके लिए डायट प्राचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता और बीईओ को स्कूलों का निरीक्षण कर हकीकत खंगालने के निर्देश दिए गए थे। सभी हेडमास्टरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा में छात्र, छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए।
शनिवार को पहुंचा दी गई ओएमआर सीट
रविवार का अवकाश होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अधिकतर स्कूलों में शनिवार को ही ओएमआर सीट पहुंचा दी गई। शनिवार को पूरे दिन बीईओ कार्यालय पर ओएमआर सीट पहुंचाने को लेकर गहमा गहमी रही।
९९ निपुण परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी केंद्र के शिक्षकों को निर्धारित समय पर पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीईओ को अपने अपने विकास खंड में भ्रमण कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। – भूपेन्द्र सिंह, बीएसए