PRAYA GRAJ (24 Nov): प्रदेश मानव के विद्यालयों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तहत मूल्यांकन की तैयारी है. प्रयागराज में यह परीक्षा कुल 148 स्कूलों में होगी. इसमें कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को मापा जाएगा. यह नेशनल अचीवमेंट सर्वे होगा. विद्यार्थियों लिए प्रश्नपत्र बनाकर परीक्षा जाएगी. प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे.
- कहीं शिक्षक विहीन तो किसी विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार
- Job Alert: देखें किन विभागों में कितने पदों पर निकली नौकरियां
- Primary ka master: प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक का रैंप पर पैर रख कर सोते हुए फोटो वायरल
- सरकारी विभागों में प्रमुख पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री मुद्दे की पड़ताल करेगी संसदीय समिति
- तकनीकी वीडियो📲 परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
चार दिसंबर को होने वाली परीक्षा की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है. माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ के विद्यार्थियों को प्रत्येक बुधवार और शनिवार को ओएमआर सीट पर अभ्यास कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. यह मूल्यांकन सभी बोर्ड के कक्षा नौ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का होगा. डीआइओएस पीएन सिंह कहते हैं कि आवश्यकता
के अनुसार राजकीय विद्यालयों में
के ली विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं भी चलाई जाएंगी. इसके लिए आकस्मिक व्यय 500 रुपये प्रति विद्यालय से विद्यार्थियों को अभ्यास कराने के लिए ओएमआर शीट की फोटोकापी कराने के लिए व्यवस्था दी जा रही है. आवश्यकता के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के साथ समन्वय बनाया जाएगा. यह मूल्यांकन विद्यार्थी की कमजोरियों को जानने के लिए है जिससे उसके निदान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें. परीक्षा के दिन छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति भी होनी चाहिए. कक्षा तीन और छह के विद्यार्थियों से भाषा, गणित और उनके आसपास की दुनिया से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे कक्षा तीन के विद्यार्थियों को 45 और छह के विद्यार्थियों को 51 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. इसके लिए 90 मिनट का समय रहेगा.. कक्षा नौ के विद्यार्थियों से भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे. उन्हें 120 मिनट में 60 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. बहु विकल्पी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. 2
निपुण असिसमेंट टेस्ट आज से
प्रयागराज : बेसिक स्कूलों में निपुण असिसमेंट टेस्ट सोमवार को होने जा रहा है. 30 नवंबर तक यह परीक्षा चलेगी. पहले दिन कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा. पहले कक्षा तीन के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया जा रहा था लेकिन अब वे परख में शामिल होगे, इसलिए उन्हें निपुण असिसमेंट टेस्ट से अलग कर दिया गया है. मंगलवार को कक्षा चार से आठवी तक की परीक्षा शुरू होगी. कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों को हिंदी और गणित के 12 प्रश्न, चार और पांच के छात्र छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30 प्रश्न जबकि छह से आठ तक के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. कक्षा एक और दो तक के छात्रों की ओएमआर सीट शिक्षक भरेंगे.