ज्ञानपुर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित रहने पर पांच शिक्षकों और एक शिक्षामित्र का वेतन और मानदेय रोक दिया। 21 और 22 नवंबर को औराई के शुकुलपुर विद्यालय के शिक्षक लाल बचन चौधरी, विकास नाथ पांडेय, दीपक कुमार चौबे, शिवरामपुर में शिक्षामित्र कमलावती देवी, सारीपुर में शिक्षिका पूनम मिश्रा और लठिया में शिवम कुशवाहा शामिल रहे।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यपकों को जानकारी दी कि बार-बार विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों पर किस तरह की कार्रवाई पूर्व में की गई है।