ज्ञानपुर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित रहने पर पांच शिक्षकों और एक शिक्षामित्र का वेतन और मानदेय रोक दिया। 21 और 22 नवंबर को औराई के शुकुलपुर विद्यालय के शिक्षक लाल बचन चौधरी, विकास नाथ पांडेय, दीपक कुमार चौबे, शिवरामपुर में शिक्षामित्र कमलावती देवी, सारीपुर में शिक्षिका पूनम मिश्रा और लठिया में शिवम कुशवाहा शामिल रहे।

- Teacher diary: दिनांक 11 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- यूपी बोर्ड : प्रदेश के 11 जिलों में आज अतिरिक्त पेपर सेट से होगी परीक्षा
- यातायात नियमों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई, स्कूलों में चलेगा अभियान
- विभागीय परीक्षाएं 30 अप्रैल से नौ मई तक, आरओ/एआरओ पर निर्णय का इंतजार, अब आंदोलन की तैयारी
- होली के अगले दिन 15 को छुट्टी घोषित करने की मांग, सीएम योगी को लिखा पत्र
बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यपकों को जानकारी दी कि बार-बार विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों पर किस तरह की कार्रवाई पूर्व में की गई है।