===================
न्यायालय का आदेश आया खूब जश्न हुआ कनिष्ठ समायोजन रद्द हो गया किंतु जब जश्न हो ही रहा था तभी सचिव महोदय का *फरमान* जारी हो गया कि 07 से 11 नवंबर के बीच *25 विकल्प* भरे जाने हैं ll
मजे की बात है की कोर्ट के आदेश में जो *बिंदु निरस्त* हुए है उन बिंदुओं का भी अनुपालन हो रहा है या नहीं यह भी अभी तक ज्ञात नही है ll
समायोजन प्रक्रिया अपने पूर्ण सबाब पर है शिक्षक साथी ऊहापोह में हैं कि कोर्ट के पैरोकारों की माने या फिर शासनादेश को इन सब के बीच वट वृक्ष गहरी निद्रा में है और यह निद्रा तब तक नही टूटेगी जब तक *आम शिक्षक* पूर्णतः परेशान नही हो जाए ll
- समायोजन कोर्ट order Legal view : शिक्षामित्रों और सहायक अध्यापकों को एक साथ count नही कर सकते
- कुंवारी लड़कियों को गर्भवती बताने के मामले में विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा
- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को अब मुकदमे का सामना करना पड़ेगा, नहीं होगा समझौता
- उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी महिला आयोग ने अहम दिशा निर्देश प्रस्तावित किए
- Primary ka master: घूस की शिकायत पर BSA द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई
जब प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी तो twiter पर या फिर एक भारी भरकम पत्र जारी होगा और नारा आएगा *हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ll*
प्रदेश संगठन को सचिव महोदय से और जिला संगठनों को BSA महोदय से वार्ता करने और कोर्ट के आदेश के बिंदुओं पर वार्ता करने का उचित समय तब मिलेगा जब विकल्प भरने और लोक होने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी होगी ll
आम शिक्षक सिर्फ जिंदाबाद और आवाज दो हम एक हैं का नारा लगाने और खद्दरधारियों के मेंटीनेंस का भुगतान करने हेतु ही है ll
@समायोजन