प्रयागराज, । यूपी बोर्ड 15 साल बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था में बदलाव की तैयारी कर रहा है। कक्षा नौ और दस में 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट की बजाए 15-15 नंबर की दो परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी है। बोर्ड की ओर से दो दिनी कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली ने किया।
- बाढ़ में बहे गांव और बंद चीनी मिल के छह स्कूलों का विलय
- Primary ka master: NOC की शर्त अब भी शिक्षकों के तबादले की बड़ी बाधा
- NAT मॉक टेस्ट के दौरान अफसर करेंगे निरीक्षण, बच्चों को घर जैसा माहौल देने की कवायद
- तीन दिन में जाएगा फोन, छह दिन में घर पहुंचेंगे हेडमास्टर
- स्कूल जाते वक़्त गोली मारकर उपप्रधानाचार्य की हत्या, कैमरे में कैद हुई वारदात, पुलिस कर रही जांच
कक्षा नौ में 70 नंबर की वार्षिक गृह परीक्षा और दस में 70 नंबर की बोर्ड परीक्षा होती है। शेष 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित है, जिसमें 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट होते हैं। इसमें संशोधन करते हुए 15-15 नंबर की दो आंतरिक परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी।