प्रयागराज, । यूपी बोर्ड 15 साल बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था में बदलाव की तैयारी कर रहा है। कक्षा नौ और दस में 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट की बजाए 15-15 नंबर की दो परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी है। बोर्ड की ओर से दो दिनी कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली ने किया।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/05/BOARD.jpg)
- मांग: शिक्षामित्रों की सेवानिवृत्ति 62 साल पर हो, छुट्टियां भी बढ़ाई जाएं
- शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश द्वारा श्रीमती इन्द्रा देवी, खंड शिक्षा अधिकारी का निलंबन
- Teacher diary: दिनांक 06 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ रुके
- छह दिनों में खत्म हो जाएंगी मदरसों की परीक्षा
कक्षा नौ में 70 नंबर की वार्षिक गृह परीक्षा और दस में 70 नंबर की बोर्ड परीक्षा होती है। शेष 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित है, जिसमें 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट होते हैं। इसमें संशोधन करते हुए 15-15 नंबर की दो आंतरिक परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी।