लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव वाली 9 सीटों पर प्रचार सोमवार की शाम थम गया। इन सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा। आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां पर उपचुनाव हो रहा है।
सीसामऊ में विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने पर चुनाव हो रहा है, जबकि शेष 8 सीटों पर वर्ष 2022 में चुने गए विधायक अब सांसद बन चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की दूसरे और अंतिम चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार सोमवार को खत्म हो गया।