शामली, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पदाधिकारी शिक्षिकाओं ने बीएसए को ज्ञापन देकर परिषदीय शिक्षिकाओं की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। बीएसए लता राठौर को दिए ज्ञापन में कहा कि खेडीकरमू विद्यालय की शिक्षिका शिखा लंबिन चयन वेतनमान एरियर का भुगतान किया जाये।
- शिक्षामित्र मानदेय माह दिसम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह दिसम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- शासनादेश : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के निरीक्षण एवं सुरक्षा-संरक्षा के संबंध में।
- परीक्षा पे चर्चा के 08वें संस्करण के सम्बन्ध में।
- PFMS पोर्टल पर पंजीकृत यूजर्स के Login ID, Reactivation के सम्बन्ध में।
हाथी करोदा की शिक्षका राजेश चौधरी का 20 दिसंबर 2020 से 30 जून 2021 तक चयन वेतनमान एरियर दिलाया जाये। खेडीकरमू की सहायक अध्यापिका पूनम रानी के आकस्मिक अवकाश मानव संदा पोर्टल पर त्रुटिवश अनुपस्थिति दर्ज होने के कारण दो दिन के काटे गए वेतन का भुगतान कराया जाये।
बलवा के सहायक अध्यापक बिजेन्द्र सिंह का निलंबन अवधि का अवशेष भुगतान कराया जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रश्मि वर्मा, जिला महामंत्री रश्मि चौधरी, कुमुसलता, रेशमा, शाइस्ता, रेणुका शर्मा, पिंकी सिंह आदि मौजूद रहे।