लखनऊ, । शहर के नामी प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए एक दिसम्बर से आवेदन शुरू होंगे। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए चार चरणों में आवेदन होंगे। पहले चरण के आवेदन एक से 19 दिसम्बर होंगे।

- दहेज के लिए सरकारी शिक्षक और परिवार का उत्पीड़न:स्कॉर्पियो और 5 लाख की मांग, महिला को घर से निकाला; पति पर FIR दर्ज
- हाईकोर्ट ने कहा… शादी के बाद गैर पुरुष से अश्लील चैटिंग करना पति के प्रति क्रूरता
- 69000 शिक्षक भर्ती: होली पर अन्न त्याग कर अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध, सरकार पर लगाए बड़े आरोप
- Primary ka master इको क्लब रजिस्टर ऐसे बनाए
- CCL नवीनतम फॉर्म डाउनलोड करें
आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया 20 से 23 दिसम्बर तक आवेदनों का सत्यापन एवं 24 दिसम्बर को लॉटरी निकाली जाएगी। दूसरे चरण के आवेदन एक जनवरी से 19, तीसरे चरण के आवेदन एक फरवरी से 19 फरवरी एवं चौथे चरण के आवेदन एक मार्च से 19 मार्च तक होंगे। तीन से सात वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि सामान्य वर्ग (दुर्बल वर्ग) को आय प्रमाण पत्र एक लाख या उससे कम और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जन जाति को जाति प्रमाण पत्र, अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देना होगा।