लखनऊ, । शहर के नामी प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए एक दिसम्बर से आवेदन शुरू होंगे। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए चार चरणों में आवेदन होंगे। पहले चरण के आवेदन एक से 19 दिसम्बर होंगे।

- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 का शासन द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम
- अखिलेश यादव की मांग, महाराणा प्रताप जयंती पर दो दिन का हो सार्वजनिक अवकाश
- Primary ka master: नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- BPSC : स्कूलों में 31 तक योगदान देंगे 58879 शिक्षक, 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा नियुक्ति पत्र
- ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार
आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया 20 से 23 दिसम्बर तक आवेदनों का सत्यापन एवं 24 दिसम्बर को लॉटरी निकाली जाएगी। दूसरे चरण के आवेदन एक जनवरी से 19, तीसरे चरण के आवेदन एक फरवरी से 19 फरवरी एवं चौथे चरण के आवेदन एक मार्च से 19 मार्च तक होंगे। तीन से सात वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि सामान्य वर्ग (दुर्बल वर्ग) को आय प्रमाण पत्र एक लाख या उससे कम और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जन जाति को जाति प्रमाण पत्र, अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देना होगा।