परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को छह महीने में दूसरी बार अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले का तोहफा देने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने सर्दी की छुट्टियों में एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण की तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षक सेवा नियमावली में गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में तबादले का प्रावधान है। सबकुछ ठीक रहा तो 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों का स्थानान्तरण हो जाएगा।
- कक्षा 1 से 8 तक की सभी बोर्ड के समस्त विद्यालयों में दिनांक 18 जनवरी 2025 तक भीषण शीतलहर और ठंड के कारण अवकाश घोषित
- भीषण ठंड एवं शीतलहर/घना कोहरा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 08 के समस्त छात्र/छात्राओं का दिनांक 16.01.2025 से 18.01.2025 तक अवकाश घोषित
- झांसी और ललितपुर में आज वज्रपात की चेतावनी
- अति महत्वपूर्ण सूचना -जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: कक्षा –6 एडमिट कार्ड जारी⏩
- आदेश : मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति दर्ज करने के संबंध में
इस बार भी जिले से जिले की बजाय स्कूल से स्कूल में स्थानान्तरण की योजना है। इससे पहले इसी साल गर्मी की छुट्टियों में 19 जून को 2796 परिषदीय शिक्षकों (1398 जोड़े) का तबादला हुआ था। हालांकि तबादले का शासनादेश दो जून 2023 को जारी हुआ था। कानूनी अड़चन के कारण शिक्षकों को सालभर इंतजार करना पड़ा था। उस समय स्कूल से स्कूल तबादला करने के खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी की थी, जो अभी लंबित हैं। स्थानान्तरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद से बड़ी संख्या में शिक्षक फिर से तबादला करने का अनुरोध कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि शासन से अनुमति मिलने पर सर्दी की छुट्टियों में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की कार्रवाई की जाएगी।