*समस्त BSA, BEO, DC TRAINING, SRG, ARP एवम शिक्षकगण कृपया ध्यान दें* –
*वीर बाल दिवस* के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु निर्देश पूर्व में प्रेषित किए गए हैं। उक्त के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रेषित संलग्न निर्देशानुसार *दिनांक 26 दिसंबर 2024 को “वीर बाल दिवस”* मनाया जाएगा (*पत्र संलग्न*)।
इस अवसर पर *माननीय प्रधानमंत्री जी की गरिमामई उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम के आयोजन (दिनांक 26 दिसम्बर,2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे भारत मंडपम, नई दिल्ली)* का लाइव प्रसारण किया जाएगा । कार्यक्रम का लिंक निम्नवत है :
निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखे जाने हेतु समस्त बच्चों, शिक्षकों एवम सर्वसम्बन्धित को प्रोत्साहित किया जाए।
तत्संबंधी सूचना *राज्य परियोजना कार्यालय को निम्नलिखित लिंक* के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
लिंक- https://forms.gle/JASUVoHSSxPDVhx9A
2. उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 को आयोजित किया जाने वाला यू ट्यूब सेशन स्थगित किया जाता है।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*