प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नौ व 10 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पहली बार इसके लिए दूसरे जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अब तक केवल प्रयागराज में ही यह परीक्षा आयोजित की जाती रही है।
इस भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए गए थे। पहले यह परीक्षा उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग कराता था और उच्चतर ने ही इसका विज्ञापन जारी किया था।
लेकिन, नए आयोग में उच्च शिक्षा सेवा आयोग का विलय किए जाने के बाद यह भर्ती पूरी कराने की जिम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के पास आ गई है।
- दस हजार विद्यार्थियों को 12-12 सौ रुपये का इंतजार
- चेतावनी : 07 दिन में पूरा करना होगा अपार आईडी का कार्य, नहीं तो रुकेगा वेतन
- 69,000 का ब्रिज कोर्स जल्द शुरू होगा
- आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो शिक्षक निलंबित
- शिक्षिका ने जांच टीम पर उठाए सवाल, दूसरे ब्लॉक में संबद्धीकरण की मांग
इस बार 1017 पदों पर होनी है भर्ती, एक लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत
आयोग ने परीक्षा कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर केंद्रों की लिस्ट मांगी है।
अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। भर्ती दो चरणों लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से पूरी होगी।
जब उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग यह भर्ती कराता था तो स्टाफ की कमी के कारण परीक्षा केंद्र केवल प्रयागराज में ही बनाए जाते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा।
भर्ती परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शासन की ओर से 19 जून 2024 को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार नई व्यवस्था में पुरुष अभ्यर्थियों को
उनके गृह जनपद वाले मंडल से बाहर किसी अन्य मंडल के जिले में केंद्र आवंटित किए जाएंगे। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद से इतर उसी मंडल के किसी दूसरे जिले में केंद्र आवंटित किए जाएंगे। केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद में केंद्र आवंटित किए
जाएंगे। भर्ती के लिए बड़ी संख्या में प्रयागराज के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए हैं। गाइडलाइन के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को प्रयागराज के बाहर किसी अन्य मंडल के जिले और महिला अभ्यर्थियों को जिले से इतर प्रयागराज मंडल के ही किसी दूसरे जिले में केंद्र आवंटित किए जाएंगे।
ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयोग को दूसरे जिलों में अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र बनाने होंगे।