नई दिल्ली, । पश्चिमी दिल्ली जिले में फर्जी पुलिसकर्मियों का आतंक फैला हुआ है। तीन आरोपियों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के चार छात्रों को बंधक बनाकर पीटने के साथ ही लूटपाट करने का आरोप है। छात्रों की शिकायत पर हरिनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला हरिनगर थाना क्षेत्र का है। 19 वर्षीय कुंज साल्वे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त अरिदुल हसन, आदित्य वर्मा, आदित्य वासवानी, लवप्रित सिंह और सुजय गुप्ता के साथ सुभाष नगर में किराए के मकान में रहता है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस से बी-कॉम प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहा है। उसके दोस्त भी वहीं से पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस को दिए अपने बयान में कुंज साल्वे ने बताया कि 10 दिसंबर की रात वह आदित्य वासवानी के साथ भोजन करने के लिए बाहर गया था। इसी दौरान एचडीएफसी बैंक के पास उन्हें तीन लोगों ने आवाज लगाकर रोका। तीनों उनके पास आए और कहने लगे कि तुम अपने फ्लैट पर
व रुपये आरोपियों ने 125 बाइब कर एवज में मांगे
■ आरोपियों ने खुद को साइबर सेल में तैनात बताया था
■ पीड़ित छात्रों से एक लाख 55 हजार रुपये लेकर फरार हो गए
पूछताछ शुरू कर दी। सभी ने खुद को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में तैनात बताया। चारों आरोपी छात्रों को लेकर उनके फ्लैट पर गए। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर सभी छात्रों को बंधक बना लिया। साथ ही छात्रों के हाथ में पिस्तौल देकर उनके वीडियो और फोटो खींचे। इसके बाद आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई की।
जान से मारने की धमकी दीः
आरोपियों ने छात्रों के मोबाइल फोन और लैपटाप जब्त कर लिए। उन्होंने छात्रों को छोड़ने की एवज में 25 लाख रुपये की मांग की, लेकिन छात्रों ने इतने पैसे न होने की बात बताई तो आरोपियों ने पीड़ित छात्रों के पास मौजूद 23 हजार रुपये नकद ले लिया। बाकि का एटीएम से निकलवाया। कुल मिलाकर 1 लाख 55 हजार रुपये लिए। आरोपियों ने छात्रों को शिकायत करने