*प्रश्न 1- SMC मीटिंग के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के पहले बुधवार को प्रातः 10:30 से 12:30 तक।*
*प्रश्न 2- PTM के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- जनवरी,अप्रैल,जुलाई और अक्टूबर माह में दूसरे सोमवार को।अर्थात प्रत्येक तीसरे माह में प्रातः 11 से 12 बजे तक होगी।*
*प्रश्न 3- संकुल मीटिंग के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर-माह के तीसरे मंगलवार को विद्यालय अवधि के बाद।*
*प्रश्न 4- इंचार्ज/हेड की ब्लॉक पर BEO के साथ मीटिंग के लिए कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के अंतिम कार्य-दिवस में विद्यालय अवधि के बाद brc पर सूक्ष्म जलपान😊🩷 के साथ होगी।*
*प्रश्न 5- तहसील दिवस के लिए माह में कौन कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के पहले और तीसरे शनिवार को।*
आपका दिन मंगलमय हो.!🙏🙏🙏
✍️ *अरुण कुमार मिश्र, प्रतापगढ़*
*एवं*
`निर्भय सिंह,लखनऊ`
- 11,12 जनवरी को आयोजित होगी विकसित भारत क्विज चैलेंज अधिक जानकारी हेतु इमेज को ध्यान पूर्वक पढ़ें
- New लेखपाल भर्ती RTI reply
- Primary ka master: बीएसए द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम का पालन न करने पर पुनः अर्थदंड की वेतन से वसूली हेतु आयोग द्वारा आदेश
- Primary ka master: सराहनीय: बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का शिक्षकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण
- दिनाँक 6 दिसम्बर 2024 को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस का अवकाश घोषित करने के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्रा०सं०) का माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन