*प्रश्न 1- SMC मीटिंग के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के पहले बुधवार को प्रातः 10:30 से 12:30 तक।*
*प्रश्न 2- PTM के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- जनवरी,अप्रैल,जुलाई और अक्टूबर माह में दूसरे सोमवार को।अर्थात प्रत्येक तीसरे माह में प्रातः 11 से 12 बजे तक होगी।*
*प्रश्न 3- संकुल मीटिंग के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर-माह के तीसरे मंगलवार को विद्यालय अवधि के बाद।*
*प्रश्न 4- इंचार्ज/हेड की ब्लॉक पर BEO के साथ मीटिंग के लिए कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के अंतिम कार्य-दिवस में विद्यालय अवधि के बाद brc पर सूक्ष्म जलपान😊🩷 के साथ होगी।*
*प्रश्न 5- तहसील दिवस के लिए माह में कौन कौन सा दिन निर्धारित है?*
*उत्तर- माह के पहले और तीसरे शनिवार को।*
आपका दिन मंगलमय हो.!🙏🙏🙏
✍️ *अरुण कुमार मिश्र, प्रतापगढ़*
*एवं*
`निर्भय सिंह,लखनऊ`
- शिक्षकों को छड़ी रखने दें, अनुशासन बनाने के लिए यह काफीः हाई कोर्ट
- पैरों से लिखकर JRF में ऑल इंडिया दूसरा रैंक
- बीएड कॉलेजों के लिए NCTE का नया फैसला, नई शिक्षा नीति के तहत बड़ा बदलाव
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का स्पष्टीकरण
- पीएफएमएस पर यह मैसेज शो होने लगा है। अपने ट्रांजैक्शन जल्दी से कंप्लीट करिए।