लखनऊः आशुलिपिक के 661 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सोमवार को विज्ञापन जारी कर दिया। 26 दिसंबर से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 जनवरी 2025 तक आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख एक फरवरी निर्धारित की गई है। सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 25 रुपये आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आशुलिपिक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की छंटनी वर्ष 2023 की पीईटी के स्कोर के आधार पर की जाएगी। शून्य व ऋणात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की छंटनी नहीं की जाएगी। 69 विभागों व विभिन्न विश्वविद्यालयों में आशुलिपिक की भर्ती होगी। कुल 661 पदों में से 321 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। वहीं 155 पद एससी, 14 पद एसटी, 125 पद ओबीसी और 46 पद ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के हैं।
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक हो वे फार्म भर सकेंगे। इंटरमीडिएट या उसके
समकक्ष परीक्षा पास करना अनिवार्य है। हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टंकण में 25 शब्द प्रति मिनट की होना जरूरी है। आनलाइन आवेदन फार्म आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे
100 अंकों की होगी परीक्षा ऋणात्मक मूल्यांकन भी
आशुलिपिक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। एक गलत सवाल पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा में हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता के 30 प्रश्न होंगे। सामान्य बुद्धि परीक्षा के 15, सामान्य जानकारी के 20, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार से संबंधित 15 और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य
जानकारी के 20 सवाल पूछे जाएंगे।