अतर्रा। कस्बे के चूड़ी गली में बड़ी माता मंदिर पीछे स्थित आवास पर राजकीय हाईस्कूल गुमाई में तैनात सहायक अध्यापक नवल किशोर को डीआईओएस विजयपाल सिंह ने शुक्रवार को कोचिंग पढ़ाते पकड़ा था। शिक्षक नवल किशोर अपने घर में कक्षा 10वीं के 50 बच्चों को पढ़ा रहे थे। सरकारी अध्यापकों के लिए कोचिंग संचालित करना प्रतिबंधित है।
- 1303 स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटे गए
- बेवक्त भोजन करने से बढ़ता है मोटापा और मधुमेह का जोखिम
- महाकुंभ 2025 प्रयागराज: विभिन्न दिशाओं से महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के 7 मार्गों का विवरण एवं मानचित्र
- हैरान करने वाली घटना, प्रिंसिपल ने 80 स्कूली छात्राओं को शर्ट उतारने का दिया आदेश
- पत्नी साथ रहने का आदेश न मानने पर भी भत्ते की हकदार
शनिवार को डीआईओएस विजय पाल सिंह ने राजकीय हाईस्कूल गुमाई के प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह को तलब करते हुए पत्र भेजकर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकारी अध्यापक का कोचिंग संचालित करना शिक्षा नियमों का उल्लंघन है और दोषी शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नवल किशोर की तैनाती अंग्रेजी विषय के लिए 23 अक्टूबर 2020 को हुई थी। नियुक्ति के समय उन्होंने कोचिंग न चलाने का हलफनामा दिया था, जिसे शनिवार को उनके द्वारा डीआईओएस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। सूत्रों के अनुसार शिक्षक नवल किशोर मामले को रफा-दफा करने के लिए जिले के अधिकारियों से सिफारिश करा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद कस्बे में शनिवार को कोचिंग संचालकों ने भी अपने केंद्र बंद रखे।