अतर्रा। कस्बे के चूड़ी गली में बड़ी माता मंदिर पीछे स्थित आवास पर राजकीय हाईस्कूल गुमाई में तैनात सहायक अध्यापक नवल किशोर को डीआईओएस विजयपाल सिंह ने शुक्रवार को कोचिंग पढ़ाते पकड़ा था। शिक्षक नवल किशोर अपने घर में कक्षा 10वीं के 50 बच्चों को पढ़ा रहे थे। सरकारी अध्यापकों के लिए कोचिंग संचालित करना प्रतिबंधित है।
- स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला
- CTET ADMIT CARD हुआ जारी।, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 👇
- पल्स पोलियो, बीएलओ चुनाव ड्यूटी और भी बहुत से कामों की अपार सफलता के बाद अब मास्टर को क्रिकेट में अंपायरिंग का काम भी सौंपा गया।, देखें यह आदेश
- Mark sheet Slip: परिषदीय परीक्षा ,, देखें
- Primary ka master: माता उन्मुखीकरण बिल वाउचर
शनिवार को डीआईओएस विजय पाल सिंह ने राजकीय हाईस्कूल गुमाई के प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह को तलब करते हुए पत्र भेजकर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकारी अध्यापक का कोचिंग संचालित करना शिक्षा नियमों का उल्लंघन है और दोषी शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानाचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नवल किशोर की तैनाती अंग्रेजी विषय के लिए 23 अक्टूबर 2020 को हुई थी। नियुक्ति के समय उन्होंने कोचिंग न चलाने का हलफनामा दिया था, जिसे शनिवार को उनके द्वारा डीआईओएस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। सूत्रों के अनुसार शिक्षक नवल किशोर मामले को रफा-दफा करने के लिए जिले के अधिकारियों से सिफारिश करा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद कस्बे में शनिवार को कोचिंग संचालकों ने भी अपने केंद्र बंद रखे।