यूपी में माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में केवल शादीशुदा महिला टीचरों को ही करवा चौथ की छुट्टी मिलेगी। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अगले साल यानी 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया। इससे पहले आए बेसिक शिक्षा के स्कूलों के कैलेंडर में सभी महिला टीचरों को करवाचौथ का अवकाश घोषित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्रदेव ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में दिए जाने वाले अवकाशों की सूची जारी की।
दोनों में खास बात यह है कि बेसिक के स्कूलों में जहां पूरे वर्ष में ग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश को छोड़कर 34 छुट्टियां हैं। माध्यमिक के स्कूलों में ग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश को छोड़कर पूरे वर्ष भर में कुल 30 छुट्टियों का प्रावधान किया गया है।
इसमें चार छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं जैसे गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, रामनवमी तथा मुहर्रम का अवकाश। इस प्रकार से इन अवकाशों के साथ-साथ रविवार एवं ग्रीष्मावकाश को जोड़कर माध्यमिक में साल भर में कुल 119 छुट्टियां हैं। इसमें बोर्ड परीक्षाओं के 12 दिन और जोड़ दिया जाए तो माध्यमिक में कुल कार्य दिवस की संख्या 234 होती है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी अवकाश सूची में इस बात का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी / ललई छठ, जीउतिया व्रत / अहोई अष्टमी में व्रत रखने वाली कार्यरत महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाध्यपक द्वारा कोई दो अवकाश अनुमन्य किया जाएगा।
वहीं बेसिक शिक्षा के स्कूलों में हरितालिका अथा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/ अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं को और पितृ-विसर्जन का अवकाश सभी पुरुष शिक्षकों को दिया गया है। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश एवं 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित की गई है।