शैक्षिक सत्र 2024-25 में पुनर्गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति (एस०एम०सी०) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम एवं फोन नंबर प्रेरणा पोर्टल के एस०एम०सी० माड्यूल पर अंकित कराने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक, जिलाधिकारी महोदय, कुशीनगर के टीप आदेश दिनांक: 22.11 2024. प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश सं०-34/2024/1/795922/2024 68-5099/462/2024 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5. लखनऊ दिनांक 14 नवम्बर, 2024 (छायाप्रति संलग्न) एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पत्र संख्याः सामु०सह०/एस०एम०सी० मठन/7806/2024-25 लखनऊ, दिनांक 21 नवम्बर, 2024 (छायाप्रति संलग्न) के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय के आदेश पत्रांक एस०एस०ए०/एस०एम०सी०/17306-16/2024-25 दिनांक: 22.11.2024 के द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में जनपद के गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर जनपद के समस्त विद्यालयों में (४०-नी०बी०बी० सहित) विद्यालय प्रबन्ध समिति का पुनर्गठन दिनांक 23.11.2024. 25.11.2024 तथा 26.11.2024 को कराये जाने के साथ-साथ नव गठित एस०एम०सी० के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम एवं फोन नंबर भीतर प्रेरणा पोर्टल के एस०एम०सी० माड्यूल पर 01 सप्ताह के अन्दर अंकित कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त के कम में आप सभी को पुनः निर्देशित किया जाता है कि नवगठित विद्यालय प्रबन्ध समिति (एस०एम०सी०) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम एवं फोन नंबर भीतर प्रेरणा पोर्टल के एस०एम०सी० माड्यूल पर 03 दिवस के अन्दर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। यह कार्य अतिमहत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है अतः इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता / लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप सभी की होगी।