प्रयागराज / सुल्तानपुर/जौनपुर/ कानपुर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में रविवार को दूसरे की जगह परीक्षा चार महिला सॉल्वर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। बॉयोमीट्रिक मिलान के दौरान इनकी गड़बड़ी पकड़ में आ गई।
प्रयागराज में कटरा स्थित डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में देवरिया के पांडेय चितलामांझा निवासी विंध्यवासिनी पुत्री सुभाष सिंह मऊ के घोसी खानपुर निवासी मंजू यादव के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। नैनी में शकुन विद्या निकेतन में महाराजगंज के माया बाजार निवासी पूजा गुप्ता पुत्री ध्रुव गुप्ता को चित्रकूट के कर्वी क्षेत्र की ममता देवी पत्नी सुनील कुमार के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया।

- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।
इसी तरह जौनपुर में जफराबाद के चंद्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी भुवालापट्टी में कटघरा की मीरा
प्रयागराज, सुल्तानपुर, कानपुर व जौनपुर में पकड़े गए सॉल्वर
चौहान, आजमगढ़ के निजामाबाद क्षेत्र के बाजीरम्मलपुर की पूनम यादव के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार की गई।
वहीं, माउंड लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज में ब्यूटी यादव निवासी खानपुर अंगुली थाना खुटहन जौनपुर के स्थान पर शिखा यादव निवासी काजीशाहपुर खुटहन को परीक्षा देते पकड़ा गया। कानपुर के गोविंदनगर हरमिलाप स्कूल, रतनलालनगर में संदीप सिंह पटेल निवासी माझीला अनवन पटवान, बांदा की जगह सिद्धार्थनगर के ग्राम भुजराही निवासी लोकेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। सुल्तानपुर में गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर में प्रयागराज के प्रकाश वीर की जगह गाजीपुर के गौरव कुमार को पकड़ा गया है।