लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में बिना छुट्टी स्वीकृत कराए ही गायब रहने वाले शिक्षक कर्मचारियों पर सख्ती शुरू कर दी है। विभाग ने ऐसे शिक्षक-कर्मचारियों के साथ ही संबंधित प्रधानाध्यापक, बीएसए व बीईओ पर भी कार्यवाही की जाएगी।
- दस हजार विद्यार्थियों को 12-12 सौ रुपये का इंतजार
- चेतावनी : 07 दिन में पूरा करना होगा अपार आईडी का कार्य, नहीं तो रुकेगा वेतन
- 69,000 का ब्रिज कोर्स जल्द शुरू होगा
- आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो शिक्षक निलंबित
- शिक्षिका ने जांच टीम पर उठाए सवाल, दूसरे ब्लॉक में संबद्धीकरण की मांग
यह भी निर्देश दिया गया है कि शिक्षक कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक कर्मचारी, आपसी सांठगांठ से बिना छुट्टी के ही काफी समय तक गायब रहते हैं। विभाग व निदेशालय स्तर से कराए जाने वाले औचक निरीक्षण में भी शिक्षक व कर्मचारी
गायब मिलते हैं। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब सख्ती शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि हाल में न्यायालय में कई ऐसी याचिका दाखिल हुई है, जिसमें
कार्रवाई न करने वाले भी नपेंगे सभी तरह के अवकाश अब ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे
शिक्षक व कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित होने के बाद भी देयकों के भुगतान की मांग कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि शिक्षकों की सभी छुट्टियां ऑनलाइन ही स्वीकृत की जाएंगी। ऐसे शिक्षक जो बिना छुट्टी स्वीकृत कराए, अनुपस्थित रहे रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। ऐसा न करने वाले प्रध्यानाध्यापक, बीसएस व बीईओ का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। वहीं लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों-कर्मचारियों को दोबारा कार्यभार ग्रहण करने से पहले मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के माध्यम से उन्हें भेजा जाए।