मदरसा शिक्षक पर छात्रा के कपड़े उतार कर पीटने का आरोप
लखनऊ – मदरसा शिक्षक पर छात्रा के कपड़े उतार कर पीटने का आरोप
➡कक्षा 2 की छात्रा की पिटाई से तबीयत बिगड़ी
➡पाठ ना सुना पाने पर आरोपी मौलवी ने छात्रा की पिटाई की
➡काकोरी पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई गई
काकोरी, । दारूल फरुकिया मदरसा में रविवार की दोपहर कक्षा दो की 12 वर्षीय छात्रा के पाठ न सुना पाने पर शिक्षक ने उसे जमकर पीटा। आरोप है कि पिटाई करते हुए शिक्षक ने छेड़छाड़ की और कपड़े उतार कर डंडे-थप्पड़ से मारा। बाल पकड़कर सिर मेज पर दे मारा। सिर में गंभीर चोट आने पर छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। छात्रा के पिता ने मौलवी शिक्षक पर काकोरी थाने में केस दर्ज कराया है। रात अफसरों के आदेश पर पुलिस ने आरोपित मौलवी शिक्षक अब्दुल कारी माबूद पर पॉक्सो, छेड़छाड़, मारपीट की धारा में केस दर्ज कर लिया। परिजनों ने मदरसा पहुंचकर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, मदरसा संचालक परिवार के सदस्य और शिक्षक यासिर फारुकी ने आरोपों को गलत बताया है।
- शिक्षक विहीन हो गए शहरी क्षेत्र के 19% स्कूल, जाने स्कूलों की स्थिति
- मासिक, वार्षिक टोल पास पर विचार हो रहा: गडकरी
- चुनाव नियमों में संशोधन करने पर केंद्र, ईसीआई को नोटिस
- पांच साल से कम उम्र के बच्चे की प्राकृतिक संरक्षक मां : हाईकोर्ट
- शौचालय सिर्फ जरूरी सुविधा नहीं, मौलिक अधिकार
काकोरी में मदरसा शिक्षक की बर्बरता का शिकार बनी बच्ची ने अस्पताल में परिजनोें को बताया कि रविवार सुबह जब वह मदरसा पहुंची तो शिक्षक अब्दुल कारी माबूद ने पाठ सुनाने को कहा। पाठ न सुना पाने पर उसने बाल पकड़े। उसे काफी देर तक हिलाता और थप्पड़ मारता रहा। इसके बाद शिक्षक ने डंडे से पीटना शुरू किया। फिर बाल पकड़कर सिर मेज से लगा दिया। सिर में गंभीर चोट आने से वह अचेत हो गई। छात्रा के अचेत होते ही कर्मचारियों और अन्य शिक्षकों के हाथ पैर फूल गए। छात्रा के घरवालों को घटना की जानकारी दी। परिवारीजन बेटी की हालत देखकर आग बबूला हो गए। मौलबी ने समझाकर शांत कराया। इसके बाद छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में होश में आने पर छात्रा ने घटना की जानकारी दी। घरवालों ने थाने में मदरसा और शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मदरसा शिक्षक अब्दुल कारी माबूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा और उसके घरवालों के आरोपों की जांच की जा रही है।
मदरसा संचालक ने धमकी दे बनाया समझौते का दबाव काकोरी के दारूल फरुकिया मदरसे में बच्ची के साथ हुई अभद्रता के बाद मदरसा संचालक और मौलवी अब्दुल कारी ने पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया था। परिवार के लोगों का आरोप है कि जब उन लोगों ने समझौता से मना कर दिया तो अंजाम भुगताने की धमकी दी। घटना से संबंधित मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने तत्काल आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब छात्रा के बयान दर्ज करेगी।
काकोरी कस्बे में मदरसा दारुल फारूकी, जहां छात्रा से हुई मारपीट।
छात्र-छात्राओं को पीटता फिर धमकाता था
ग्रामीणों के मुताबिक मौलवी अब्दुल कारी माबूद पहले भी बच्चों को पीट चुका है। वह अकसर छात्र-छात्राओं पर कमेंट करता था। उन्हें डंडे और हाथ से पीटता था। बच्चे कई बार भागकर घर पहुंचे उन्होंने शिकायत भी घरवालों से की थी। इसके बाद धमका कर मामला शांत करा देता था।
27 फरवरी 2024
पुराने लखनऊ के बालागंज बरौरा और गुलशनगर में अवैध रूप से संचालित मदरसों में बच्चों से अभद्रता और प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया था।
बच्ची और उसके परिजनों के छेड़छाड़ और कपड़े उतार कर पीटने का आरोप निराधार हैं। बच्ची पाठ नहीं सुना पा रही थी। इसलिए मौलवी ने डांटा था। बच्ची घर चली गई और कुछ देर बाद उसके परिजन मोहल्ले वाले के साथ आ गए। उन्होंने यह बेबुनियाद आरोप लगाने शुरू कर दिए। मदरसे को बदनाम करने की यह सोची समझी साजिश है।
यासिर फारुकी, शिक्षक एवं मदरसा संचालक परिवार के सदस्य
04 जनवरी 2022
गोसाईगंज के शिवलर में मदरसा शफा मदीनतुल उमूल में आठ से 10 साल के बच्चों को बेड़ियां पहनाकर कट्टरता का पाठ पढ़ाए जाने के मामले में कार्रवाई हुई थी।