गगहा। कूटरचित दस्तावेजों के आधार नौकरी करने वाले फर्जी शिक्षक को गगहा पुलिस ने रविवार को कौड़ीराम बाजार से गिरफ्तार कर लिया। जांच शुरू होने के बाद से ही आरोपी नौकरी छोड़ कर फरार हो गया था।
- सचिव के इसी पत्र के आधार पर हुआ है पदोन्नति निरस्त
- समस्त DIET प्राचार्य, BSA, DCT, SRG एवं D El Ed प्रशिक्षु कृपया ध्यान दें
- दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को पोलियो बूथ दिवस पर निम्नांकित विद्यालय बन्द पाये गये, पूरे स्टाफ पर हुई यह कार्रवाई
- Cold wave alert in UP : प्रदेश के 50 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की पाला गिरने की भी चेतावनी
- डी०एल०एड० प्रशिशुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के संबंध में। दिशा निर्देश जारी
जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा थाना अंतर्गत बेलवा बाबू गांव निवासी भास्कर द्विवेदी पुत्र अजय कुमार द्विवेदी ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया 2020 में कौड़ीराम क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिखोरा में बतौर सहायक अध्यापक ज्वाॅइन किया था। दस्तावेजों की जांच के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से पाया गया की नियुक्ति में बीएससी का सर्टिफिकेट मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़ का प्रयोग किया गया था। यह जांच के बाद फर्जी एवं कूटरचित निकला। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर ने मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने को कहा। इसके बाद से ही भास्कर स्कूल छोड़ कर फरार हो गया।
निर्धारित समय तक उसके द्वारा प्रमाण पत्र न उपलब्ध कराने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश मौर्या ने उसके खिलाफ गगहा थाने में केस दर्ज कराया। रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया