सैदापुर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरोहर में शनिवार को प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक शिक्षिकाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के आरोपी प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान प्रतिनिधि को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरोहर में शनिवार को सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षण कार्य में व्यस्त थे।
इस बीच करीब साढ़े 11 बजे विद्यालय पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजभर ने प्रधानाध्यापक कल्पनाथ राजभर से विद्यालय में देर से पहुंचने व एमडीएम समेत अन्य मामले से संबंधित जानकारी मांगी। इस दौरान अभिलेखों के लिए किसी बात पर प्रधान प्रतिनिधि आग बबूला हो गए थे। गुस्से में प्रधानाध्यापक को पीटना शुरू कर दिया था।
- भीषण ठंड एवं शीतलहर/घना कोहरा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 08 के समस्त छात्र/छात्राओं का दिनांक 16.01.2025 से 18.01.2025 तक अवकाश घोषित
- झांसी और ललितपुर में आज वज्रपात की चेतावनी
- अति महत्वपूर्ण सूचना -जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: कक्षा –6 एडमिट कार्ड जारी⏩
- आदेश : मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति दर्ज करने के संबंध में
- वीडियो कॉल कर बनाई अश्लील वीडियो, फोटो
बीच बचाव के लिए पहुंचे अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को भी गालियां देते हुए पिटाई के साथ ही अभद्रता की गई थी। शिक्षकों ने किसी तरह विद्यालय के कमरे में अपने आप को बंद कर जान बचाई थी। आरोप है कि पिस्तौल लहराकर प्रधान प्रतिनिधि ने दहशत फैलाया था, लेकिन एफआईआर में इसका जिक्र नहीं है। पूरे दिन विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित रहा। मामले के बाद शिक्षक समेत नौनिहाल पूरे दिन भय के साए में रहे। पीड़ित शिक्षकों ने 24 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी। शिक्षक संघ के जिम्मेदारों ने विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर मामले में कड़ी कार्रवाई का मांग की थी। इसके बाद सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य एवं एसडीएम सौरभ शुक्ल के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई जगह संभावित ठिकानों पर दबिश दी। नवागत निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित रमेश राजभर पुत्र संतराम राजभर को मुरादपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।