प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के कारण होने वाले रूट डायवर्जन को देखते हुए शुक्रवार को जिलेभर के 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में शिक्षण कार्य नहीं होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां संचालित होंगी।
यूपी के प्रयागराज जिले में कल 13 दिसंबर को 8वीं तक सभी माध्यम के सभी स्कूूल बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/03/30_03_2021-school_closed_21511108.jpg)
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 दिसंबर को आठवीं तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के जारी आदेश में कहा गया है
कि प्रधानमंत्री के दौरे और रूट डायवर्जन के दृष्टिगत आठवीं तक सभी माध्यम के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि ऑनलाइन गतिविधियां जारी रहेंगी। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधकों से कहा कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुम्भ की शुरुआत के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री प्रयागराज में सुबह 11.30 से दोपहर 3.30 बजे तक रहेंगे।