चित्रकूट: विधानसभा के तृतीय सत्र के मंगलवार को समाजवादी पार्टी samajvadi party के सदर विधायक अनिल प्रधान ने शिक्षक व शिक्षामित्रों shikshamitro की स्थिति से जुड़े मुद्दे उठाए।सदर विधायक ने पूछा कि प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों headmaster की भर्ती के लिए फरवरी 2021 की भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र कब तक दिया जाएगा।
- वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 की संरचना एवं प्रस्ताव उपलब्ध कराने के संबंध में।
- विद्यांजलि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं समस्त परिषदीय विद्यालय ऑनबोर्ड कराने के सम्बन्ध में।
- वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के सम्बन्ध में।
- “परख” राष्ट्रीय सर्वेक्षण -2024 के संबंध में।
- जांचकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।
कहा कि लाखों नौजवान नई भर्तियों के लिए और पुरानी भर्तियों के क्लीयर न होने के कारण परेशान हैं। सरकार प्रतिवर्ष तीन लाख युवाओं को डीएलएड का प्रशिक्षण करा रही है। उन्होंने नई प्राथमिक शिक्षक teacher भर्ती निकालने के संबंध में भी प्रश्न पूछा तथा न्यायालय में विचाराधीन भर्तियों के लिए पैरवी कराकर जल्द से जल्द सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिलाने तथा शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को वर्तमान में दिए जा रहे मानदेय mandey को बढ़ाने की मांग की।