चित्रकूट: विधानसभा के तृतीय सत्र के मंगलवार को समाजवादी पार्टी samajvadi party के सदर विधायक अनिल प्रधान ने शिक्षक व शिक्षामित्रों shikshamitro की स्थिति से जुड़े मुद्दे उठाए।सदर विधायक ने पूछा कि प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों headmaster की भर्ती के लिए फरवरी 2021 की भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र कब तक दिया जाएगा।

- पदोन्नत्ति कब होगी ? बहुत से शिक्षक रोज़ पूछते हैं कि पदोन्नत्ति कब होगी और कोर्ट का निर्णय आने के बाद सरकार कितना समय लेगी ? पढ़ो विस्तृत
- समस्त SMC बैठक जनवरी से मई माह तक 2025
- 69000 शिक्षक भर्ती में जो चयनित हुए थे लेकिन अंतिम तिथि 22.12.2018 के पश्चात् के दस्तावेज़ थे उन्हें चिन्हित करके स्पष्टीकरण के साथ सेवा समाप्ति के लिए अब जाकर आदेशित किया गया है | by राणा
- समर कैंप में जबरन नहीं शामिल किए जाएंगे विद्यार्थी, अभिभावक की अनुमति जरूरी
- उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए असाक्षरों की कक्षाओं के संचालन के संबंध में
कहा कि लाखों नौजवान नई भर्तियों के लिए और पुरानी भर्तियों के क्लीयर न होने के कारण परेशान हैं। सरकार प्रतिवर्ष तीन लाख युवाओं को डीएलएड का प्रशिक्षण करा रही है। उन्होंने नई प्राथमिक शिक्षक teacher भर्ती निकालने के संबंध में भी प्रश्न पूछा तथा न्यायालय में विचाराधीन भर्तियों के लिए पैरवी कराकर जल्द से जल्द सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिलाने तथा शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को वर्तमान में दिए जा रहे मानदेय mandey को बढ़ाने की मांग की।