दिल्ली: केंद्र सरकार की शीर्ष नौकरशाही में लगभग आधा दर्जन मंत्रालयों में फेरबदल किया गया है। करीब डेढ़ साल पहले अशांत मणिपुर को संभालने को भेजे गए वरिष्ठ आइएएस अधिकारी विनीत जोशी को फिर से दिल्ली बुलाते हुए उन्हें शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है। इस पद पर तैनात वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के. संजय मूर्ति को देश का नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) बनाए जाने के बाद यह पद खाली था। फिलहाल इसका जिम्मा शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा सचिव संजय कुमार के पास है। आइआइटी कानपुर से पढ़े जोशी मणिपुर कैडर के 92 बैच के आइएएस अधिकारी हैं।
केंद्र सरकार ने इसके साथ छह और वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह को केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) का नया सचिव बनाया गया है। शाह केरल कैडर की 91 बैच की अधिकारी हैं। रसायन व उर्वरक मंत्रालय के फार्मा
• अशांत मणिपुर को संभालने को भेजे गए जोशी की दिल्ली वापसी
• डीओपीटी, राजस्व सहित कई विभागों में सचिवों की नियुक्ति
विभाग के सचिव अरुणिश चावला को वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है। राजस्व सचिव रहे संजय अग्रवाल को हाल ही में रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया था। इसके साथ ही चावला को संस्कृति मंत्रालय के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चावला बिहार कैडर के 92 बैच के अधिकारी हैं।
प्रशासनिक फेरबदल में केंद्र ने जिन और आइएएस अधिकारियों के तबादले किए है, उनमें संजय सेठी को अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया है। अब तक इस पद रहीं नीलम शमी राव को कपड़ा मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। संजय सेठी जहां महाराष्ट्र कैडर के 92 बैच के अधिकारी है, वहीं नीलम शमी राव मध्य प्रदेश कैडर की 92 बैच की अधिकारी हैं।