ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की लापरवाही अब नहीं चलेगी। विभाग से तालमेल बिठाने वाले ऐसे शिक्षकों की शिकायत अब सीधे लखनऊ की जा सकेगी।
देर से आने व समय से पहले विद्यालय छोड़ देने वाले ऐसे शिक्षकों की शिकायत अब सीधे ऑनलाइन लखनऊ तक पहुंचेगी। शिकायत दर्ज होते ही जिले में विभागीय अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर कार्रवाई तय करेंगे। इसके लिए शासन स्तर से टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है।
जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें 3983 शिक्षक एवं एक हजार से अधिक अनुदेशक और शिक्षा मित्र तैनात हैं। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को समय से त्रिद्यालय पहुंचने व शिक्षण कार्य
करने को लेकर बार-बार दिशा निर्देश जारी किया जाता रहता है। इसके साथ ही लगातार निरीक्षण अभियान चलाकर भी अनुपस्थित मिल रहे शिक्षक-शिक्षामित्रों के खिलाफ वेतन-मानदेय रोकने की कार्रवाई तक तय की जा रही है।
बावजूद इसके तमाम शिक्षक ऐसे हैं जो समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों के लिए बनने वाले दोपहर भोजन को लेकर भी शिकायतें उठती रहती है। इस तरह की शिकायतों को रोकने के लिए अब राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया गया है।
यह नंबर सभी विद्यालयों की दीवारों पर अंकित कराया जाएगा। जिससे कोई भी अभिभावक इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
राज्य परियोजना निदेशालय से टोल फ्री नंबर विद्यालय के दर्शनीय स्थान पर अंकित कराने का निर्देश जारी किया गया है। जिसे विद्यालयों में अंकित भी करा दिया गया है। इस नंबर पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है। – भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए।