प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र बुधवार को वेबसाइट https// uppsc. up. nic. in पर अपलोड कर दिए गए। खास बात यह है कि अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच (आइरिश स्कैनिंग या आंखें स्कैन) करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

- ऑनलाइन सर्विस बुक की मान्यता के सम्बंध में bsa बस्ती का आदेश।
- PFMS COMPONENT CODES WITH EXPENDITURE LIMIT
- उत्तर प्रदेश भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की सूची, देखें
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक का शराब की दुकान के लिए आवेदन निरस्त!
- Primary ka master: नशे में युवक ने स्कूल में मचाया उत्पात, प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान से गाली-गलौज, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा
प्रतियोगी छात्रों के मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) के खिलाफ आंदोलन के कारण एक दिन में ही प्रारंभिक परीक्षा कराने के लिए पहली बार प्रदेश के सभी 75 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। विज्ञापन में 51 जिलों में ही परीक्षा कराने की बात लिखी थी लेकिन 19 जून के शासनादेश के अनुसार परीक्षा केंद्र नहीं मिलने की वजह से 75 जिलों में परीक्षा करानी पड़ रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 5,76,154 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों में (प्रथम सत्र सुबह 0930 से 1130 बजे तक एवं द्वितीय सत्र 0230 से 0430 बजे तक) कराई जाएगी।