आजमगढ़। हाईकोर्ट के आदेश पर हुए पुनर्मूल्यांकन में इंटरमीडिएट की छात्रा को पहले से ज्यादा नंबर मिले हैं। कॉपी जांचने में परीक्षक की गलती सामने आने पर चार को नोटिस दिया गया है।
यह नोटिस माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अपर सचिव विभा मिश्रा ने पंचायत इंटर कॉलेज खानपुर, सरायमीर के परीक्षक अजय कुमार, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज कंधरापुर के उप प्रधान परीक्षक राकेश विक्रम श्रीवास्तव,
बोर्ड ने कराया था कॉपी का पुनः मूल्यांकन, परीक्षक की गलती मिली
प्राचार्य पंचायत इंटर कॉलेज, प्राचार्य मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज को दी हैं। छात्रा की कॉपी डीएवी इंटर कॉलेज आजमगढ़ में जांची गई थी।
वर्ष 2024 में औरैया जिले की इंटरमीडिएट की छात्रा आस्था ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी। इनका अनुक्रमांक 2246113697 था। रिजल्ट पांच जुलाई 2024 को घोषित हुआ। गणित में कम नंबर
पाने पर आस्था ने बोर्ड में जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद आस्था ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन की अपील की।
हाईकोर्ट के आदेश पर कॉपी का पुनर्मूल्यांकन कराया गया। परीक्षा प्रभारी उमाकांत यादव ने बताया कि इस मामले में संबंधित लोगों को नोटिस दिया गया है। कॉपी मूल्यांकन में परीक्षक और उप प्रधान परीक्षक की गलती मिली है। हाईकोर्ट ने इसका संज्ञान लिया है। इसकी आख्या भेजी जा रही है।
परीक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि संबंधित परीक्षक और उप प्रधान परीक्षक से मूल्यांकन का संपूर्ण पारिश्रमिक राजकोष में वापस जमा कराया जाएगा।
प्रकरण में हाईकोर्ट की ओर से किसी प्रकार का अर्थदंड निर्धारित किए जाने पर उसकी वसूली संबंधित परीक्षक और उप प्रधान परीक्षक से की जाएगी। दोषी परीक्षक और उप प्रधान परीक्षक को परिषद के समस्त पारिश्रमिक कार्य के लिए (केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षण कार्य सहित) तीन वर्ष तक आमंत्रित नहीं किया जाएगा