मिर्जापुर: परिषदीय विद्यालयों की 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई। इसका समापन 10 दिसंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल से 20 शिक्षामित्र व अनुदेशक हस्ताक्षर बनाकर मौके से गायब हो गए।उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिले के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतियोगिता का दो दिन आयोजन होना था। कई समितियों का गठन कर प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दी गई थी.

- पदोन्नत्ति कब होगी ? बहुत से शिक्षक रोज़ पूछते हैं कि पदोन्नत्ति कब होगी और कोर्ट का निर्णय आने के बाद सरकार कितना समय लेगी ? पढ़ो विस्तृत
- समस्त SMC बैठक जनवरी से मई माह तक 2025
- 69000 शिक्षक भर्ती में जो चयनित हुए थे लेकिन अंतिम तिथि 22.12.2018 के पश्चात् के दस्तावेज़ थे उन्हें चिन्हित करके स्पष्टीकरण के साथ सेवा समाप्ति के लिए अब जाकर आदेशित किया गया है | by राणा
- समर कैंप में जबरन नहीं शामिल किए जाएंगे विद्यार्थी, अभिभावक की अनुमति जरूरी
- उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए असाक्षरों की कक्षाओं के संचालन के संबंध में
इसमें से कई लोग आए तो लेकिन उद्घाटन समारोह के बाद वे आयोजन स्थल से गायब हो गए। बीच में कई बार जरूरत पड़ने पर उनको बुलाया गया लेकिन वे नहीं आए। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर बनाकर मौके से गायब होने वाले शिक्षामित्रों अथवा अनुदेशकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। इसके बाद संबंधित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बीएसए BSA ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।