मिर्जापुर: परिषदीय विद्यालयों की 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई। इसका समापन 10 दिसंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल से 20 शिक्षामित्र व अनुदेशक हस्ताक्षर बनाकर मौके से गायब हो गए।उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिले के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतियोगिता का दो दिन आयोजन होना था। कई समितियों का गठन कर प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दी गई थी.
- Primary ka master: पत्र दिखाने पर माने बीएसए, जारी किया था आदेश
- भारत सरकार के अंतर्गत मंत्रालयों और विभागों में छुट्टी स्वीकृक्तिदाता प्राधिकारी को शिशु देखभाल छुट्टी की अवधियों (spells) में सिथिलता देने की शक्ति प्रदान करने संबंधी अनुदेश-तत्संबंधी।
- उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत अध्यापिकाओं का बाल्यकाल अवकाश वर्ष में 3 महीने की अवधि अतिरिक्त तीन और अवधि तक दिए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी को लेटर प्रेषित
- जनपद शाहजहांपुर में नियुक्ति तिथि से एनपीएस की कटौती न किए जाने हेतु शिकायती पत्र
- 04 साल में तीसरी कार्यवाही, फिर भी नहीं सुधर रहे हालात, रिश्वत मामले में गिरफ्तार शिक्षक को भेजा जेल
इसमें से कई लोग आए तो लेकिन उद्घाटन समारोह के बाद वे आयोजन स्थल से गायब हो गए। बीच में कई बार जरूरत पड़ने पर उनको बुलाया गया लेकिन वे नहीं आए। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर बनाकर मौके से गायब होने वाले शिक्षामित्रों अथवा अनुदेशकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। इसके बाद संबंधित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बीएसए BSA ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।